30 जुलाई 2024 : देशभर में गर्मी का कहर जारी है. शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए AC का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर कंडिशन यानी एसी चलाना जानलेवा भी साबित हो सकता है? अगर नहीं जानते तो बता दें कि हाल ही एसी की वजह से एक लड़की के जान पर बन आई. उसे 5 घंटे तक हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. फिर डॉक्टर ने जो खुलासा किया, उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. बता दें कि 24 साल की इस लड़की का नाम लियाना फोस्टर है, जो ब्रिटेन की रहने वाली है. लेकिन हाल ही में घूमने के लिए तुर्कीए गई थीं. रात में वो सोने से पहले एसी चला दीं और फिर सो गईं. लेकिन एसी की वजह से लियाना टॉन्सिलाइटिस से पीड़ित हो गईं, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. लड़की ने बताया कि यह दौरा किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार, लियाना फोस्टर अपने परिवार के साथ तुर्कीए के एंटाल्या में छुट्टियां मना रही थीं, जब उन्हें गले में दर्द की शिकायत हुई. दरअसल, रात में वो एसी चलाकर सो गई थीं. टेम्परेचर भी संभवत: बहुत कम था. ऐसे में अगले दिन उन्हें “बेहोशी” महसूस हुई. उनकी 52 वर्षीय मां लिनेट को बेटी के टॉन्सिल पर सफ़ेद धब्बे दिखने लगे. वो डर गईं और तुरंत बेटी को अस्पताल लेकर पहुंच गईं. लंदन की रहने वाली लियाना जब हॉस्पिटल गईं और उनकी जांच की गई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.
डॉक्टर्स ने बताया कि यह संभवत: एयर कंडीशन की वजह से हुआ है. डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया और ड्रिप लगाकर इलाज करने लगे.लियाना को 5 घंटे तक हॉस्पिटल में ही रहना पड़ा. जब उनकी हालत में सुधार दिखा, तब डॉक्टरों ने उनको घर जाने की अनुमति दी. हालांकि, लियाना के सेहत में काफी सुधार हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वो पिछले हफ़्ते से एंटीबायोटिक्स ले रही हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. बतौर कंटेंट क्रिएटर काम करने वाली लियाना ने बताया, “मुझे बहुत ज़्यादा घबराहट महसूस हुई और गले में भी दर्द हुआ. मैं वास्तव में कांप रही थी. मैं न तो खा पा रही थी और न ही पी पा रही थी. मुझे लगा कि कहीं कोरोना तो नहीं हो गया, क्योंकि मेरे शरीर का तापमान बहुत ज़्यादा था. मेरा पूरा शरीर दर्द कर रहा था. ऐसे में जब मैं अस्पताल गई और डॉक्टरों ने कहा कि मुझे टॉन्सिलिटिस है.”
डॉक्टरों ने कहा कि यह एयरकंडीशनर की वजह से हो सकता है. बता दें कि लियाना 16 जुलाई, 2024 को एंटाल्या पहुंची और सीधे होटल चली गईं. उन्होंने कहा कि पहली रात हमने कमरे में एयर कंडीशनर को बहुत कम टेम्परेचर पर चलाया. लियाना ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद मैं होटल के डॉक्टर के पास नहीं गई, क्योंकि वह बहुत “महंगा” था. लेकिन फिर मुझे हॉस्पिटल का रुख करना पड़ा. डॉक्टरों ने बताया कि एसी के अंदर फंफूद लग गए होंगे, जिस वजह से मेरी हालत खराब हुई. इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि मैं मुंह से कोई दवाई तक नहीं खा पा रही थी. इसलिए मुझे तीन दिनों तक दिन में दो बार इंजेक्शन लगवाने पड़े.
पिछले 16 जुलाई को तुर्कीए पहुंची लियाना बीते 23 जुलाई, 2024 को वापस यूके आ गईं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर हम एयरकंडीशनर चालू करके नहीं सोते तो सब ठीक रहता. मुझे पहले भी टॉन्सिलाइटिस हुआ है, लेकिन यह कभी इतना बुरा नहीं था. अगर बैक्टीरिया गले से नीचे चला जाए तो यह दिल और अन्य अंगों तक पहुंच सकता है.” लियाना अब छुट्टियों पर जाने वालों को चेतावनी देना चाहती हैं कि वे एयरकंडीशनर चालू करके सोने से पहले दो बार सोचें. साथ ही यह सुनिश्चित कर लें कि एसी का नियमित रखरखाव किया जाता है या नहीं.