नई दिल्ली 27 अगस्त 2024 : मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ कामकाज शुरू हुआ. निफ्टी ने 25000 के लेवल को बरकरार रखा. वहीं, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी Reliance Power में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है. आज बाजार खुलते ही शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बीते दिनों में शेयर 14 प्रतिशत टूटे हैं. आज बीएसई पर रिलायंस पावर के शेयर 31.10 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए.
सेबी की ओर से बैन के बाद गिरावट जारी
शेयर की कीमत में गिरावट शुक्रवार को मार्केट रेगुलेटरी सेबी के उस फैसले के बाद आई, जिसमें रिलायंस होम फाइनेंस से फंड की हेराफेरी के कारण अनिल अंबानी को पांच साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया गया था. इस बीच, अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली अन्य ग्रुप कंपनियों, रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में भी 5% लोअर सर्किट लगा. वे क्रमशः 4.03 रुपये और 2.32 रुपये के इंट्राडे लो लेवल पर आ गए.
आदेश के पहले 21 प्रतिशत बढ़ा था शेयर
बता दें कि सेबी का आदेश से पहले बूटीबोरी थर्मल प्लांट के अधिग्रहण के लिए अडानी पावर के साथ बातचीत की खबरों के बीच रिलायंस पावर के शेयर 4 कारोबारी सत्रों में 21 प्रतिशत बढे थे.
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी पावर इस अधिग्रहण के लिए रिलायंस पावर के एक सेगमेंट विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के साथ बातचीत कर रही है, जिसकी वैल्यू 2,400 करोड़ रुपये से 3,000 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है, जो लगभग 4 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट के बराबर है.
रिलायंस पावर ने जारी किया बयान
बता दें कि रविवार को रिलायंस पावर की ओर से सेबी के आदेश को लेकर एक बयान जारी किया गया था, जिसमें रिलायंस पावर ने कहा कि अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है और सेबी के आदेश का कंपनी के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.