नई दिल्ली 02 सितम्बर 2024 : सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी को लेकर जबरदस्त बज है. बहुत जल्द ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने देशभर में बंपर कमाई कर ली है. पहले दिन फिल्म को देखने के लिए लोग धड़ल्ले से टिकट बुक कर रहे हैं.
थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का रिलीज से पहले ही डंका बजने लगा है. मूवी ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कलेकशन कर लिया है. अब तक एडवांस बुकिंग में ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के साढ़े 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के 3,68,837 टिकटों की बिक्री हुई है.
GOAT ने रिलीज से पहले ही कर ली बंपर कमाई
इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 7.94 करोड़ की कमाई कर ली है. सबसे ज्यादा तमिल 2डी वर्जन के 36,4087 टिकट बिके हैं. इसके बाद तेलुगु 2डी के 3,113 और फिर तमिल आईमैक्स 2डी वर्जन में 1637 टिकटों की ब्रिक्री हुई है. ब्लॉक सीट्स को मिलाकर फिल्म ने अब तक 10.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वैसे एडवांस बुकिंग में फिल्म की अभी और भी कमाई होगी, क्योंकि इसकी रिलीज में अभी 3 दिन बाकी हैं.
इस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी थलापति विजय की मूवी
बताते चलें कि ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) फिल्म में थलापति विजय डबल रोल में नजर आएंगे. उन्होंने मूवी में रॉ एजेंट गांधी का रोल निभाया है. साथ ही वह बेटे किरदार में भी दिखेंगे, जिसका नाम जीवन है. ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की कहानी गांधी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्पेशल एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड के लिए काम करता है. फिल्म का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है. ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ मूवी 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी