04 सितम्बर 2024 : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को एक बार फिर घेर लिया है. स्वाति ने सुनीता केजरीवाल के एक ट्वीट का रीट्वीट करते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई हैं. बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. जिसे लेकर सुनीता केजरीवाल ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया था. इसी को लेकर अब स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री की पत्नी को आड़े हाथ लिया है.
4 सितंबर को आज ही सुनीता केजरीवाल ने विभव कुमार की फोटो के साथ एक कैप्शन में सुकून भरा दिन लिखकर ट्वीट किया था. जिससे स्वाति मालीवाल तिलमिला गईं और उन्होंने सुनीता केजरीवाल के इस फोटो और कैप्शन को लेकर एक्स ट्विटर हैंडल पर भड़ास निकाली.
स्वाति ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है. सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है.’
सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे!
जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी. प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा.’
बता दें कि सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में विभव कुमार 18 मई से जेल में बंद थे. विभव ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.