नई दिल्ली 04 सितम्बर 2024 . साल 1978 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था. कमाई के मामले में भी फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर की जोड़ी ने तो लोगों को दीवाना ही बना दिया था.
शशि कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनके डायलॉग बोलने का वो बेबाक अंदाज, बड़ी-बड़ी आंखें और जबरदस्त कद-काठी उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती थी. लेकिन उनका यही हैंडसम उनका उनके करियर के लिए ठीक साबित नहीं हुआ था.
70 के दशक में एक ऐसे एक नहीं कई एक्टर्स इंडस्ट्री में छाए हुए थे, जिनकी ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि लुक के भी लोग दीवाने थे, खासतौर पर शशि कपूर की खूबसूरती पर लोग मर मिटने को तैयार थे. उनकी पॉपुलैरिटी ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी थी. उन्हें पहली बार देखकर तो शर्मिला टैगोर भी एक्टिंग करना भूल गई थीं.
यू तो शशि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन उनके हैंडसम होने की वजह से मेकर्स उन्हें सिर्फ रोमांटिक रोल में ही देखना पसंद करते थे उनके टैलेंट को कभी पहचान ही नहीं पाए.(फोटो साभार
शशि कपूर ने कभी अपने करियर में अलग-अलग तरह के रोल नहीं निभाए, क्योंकि कभी उन्हें मौका ही नहीं मिला. उनके लुक की वजह से किसी ने उन्हें अलग तरह के जॉनर में देखने की कोशिश नहीं की. अपने लुक की वजह से वह सिर्फ रोमांटिक हीरो ही बनकर रह गए थे.
शशि कपूर ने सिमी ग्रेवाल के साथ फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में काम किया था. इस फिल्म के एक सीन के दौरान एक्ट्रेस काफी नर्वस हो रही थीं. फिल्म का एक सीन था जिसमें शशि कपूर उनकी खूबसूरती देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. इस बात का जिक्र एक्ट्रेस ने खुद असीम छाबड़ा की किताब ‘शशि कपूर: द हाउसहोल्डर स्टार’ में किया है.(फोटो साभा
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शर्मिला टैगोर ने खुद बताया था कि‘कश्मीर की कली’ के सेट पर एक बार शशि कपूर अचानक आ गए थे. उन्होंने जब पहली बार शशि कपूर को देखा तो वह होश गवा बैठी थी. इतना ही नहीं उन्हें देख वह अपने डायलॉग ही भूल गई थीं.