रांची 05 सितम्बर 2024 . प्रदेश भाजपा के द्वारा रांची के अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें बीजेपी की छवि को धूमिल करने का आरोप प्रदेश भाजपा ने लगाया गया है. ये शिकायत जेएमएम के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया सेल प्रभारी और आईटी सेल प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन हैं, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हैं. मामला 23 अगस्त को मोराबादी मैदान में भाजपा युवा आक्रोश रैली से जुड़ा है. इस दौरान एक तस्वीर वायरल करने के आरोप में दर्ज कराई गई शिकायत में भाजपा ने कहा है कि महाराष्ट्र के मराठा आंदोलन के दौरान वर्ष 2018 पुरानी तस्वीर को जेएमएम ने अपने एक्स हैंडल के ऑफिशियल साइट पर पोस्ट किया है, लेकिन इस मैसेज में उसी तस्वीर डालते हुए इसे भाजयुमो की आक्रोश रैली जो 23 अगस्त 2024 को हुई थी, उसे बताते हुए प्रदर्शित किया गया है. इस कारण इस तरह के मैसेज से प्रदेश बीजेपी की छवि धूमिल हुई है.
बता दें कि इस तस्वीर में एक पुलिस वाले की पीठ पर जूते का निशान हैं. ये तस्वीर वर्ष 2018 की है और ये तस्वीर महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन के दौरान की है. मामले में बीजेपी प्रवक्ता अशोक बड़ाइक ने कहा कि इस तरह के झूठे पोस्ट से बीजेपी की छवि धीमी हुई है, जिसे लेकर ही थाने में शिकायत की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करे.
जेएमएम ने भी पलटवार करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है. जेएमएम ने कहा कि ये बीजेपी के मानसिक दिवालियापन पा परिचायक है जो इस तरह के हथकंडे अपना रही है. उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके गुरुजी शिबू सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना ये समझ से परे है, क्योंकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी खुद इस तरह के पोस्ट राष्ट्रीय स्तर पर कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य करती है, और जब अपने पर आई तो प्राथमिकी दर्ज करवा रही है.
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, इससे ये पता चलता है कि कानून सभी के लिए एक है. राज्य में इसे लेकर कोई दोहरा मापदंड नहीं है. लेकिन, विडंबना है कि बीजेपी ने शिबू सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिन्होंने लड़कर झारखंड राज्य बनाया. उनका इसमें कोई दोष नहीं.