Railway Recruitment 2024 03 अक्टूबर 2024 : रेलवे में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप ‘सी’ और तत्कालीन ग्रुप ‘डी’ के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रेलवे ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उम्मीदवार जो भी रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, अब इस भर्ती के जरिए पूरा कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अप्लाई करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए सभी बातों को गौर से पढ़ें.

रेलवे में किस उम्र तक कर सकते हैं आवेदन
लेवल 2 – उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.
लेवल 1- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए.

रेलवे में इन पदों पर आवेदन करने की क्या है योग्यता
रेलवे में जो कोई भी उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

रेलवे में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
आरआरसी भर्ती 2024 के जरिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर निम्नलिखित भुगताम किया जाएगा.
ग्रुप ‘सी’ लेवल-2- 7वां सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये
पूर्ववर्ती ग्रुप ‘डी’ लेवल-1- 7वां सीपीसी के अनुसार पे वेतन मैट्रिक्स के जरिए 18000 रुपये 56900 रुपये भुगतान किया जाएगा.

फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपये
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपये
आर्थिक पिछड़े कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

रेलवे में ऐसे मिलेगी नौकरी
आरआरसी भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *