जालंधर 11 अक्टूबर 2024 :  सिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी धाम की पावन धरती जालंधर में दशहरा मनाए जाने का इतिहास डेढ़ सौ साल पुराना है। जिले में श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहरियां की तरफ से बर्ल्टन पार्क में होने वाला दशहरा उत्सव पर 146 साल पूरे करने जा रहा है।

लॉर्ड बर्टन भी हुआ करते थे शामिल

इस दशहरा उत्सव में अंग्रेजों के जमाने में लॉर्ड बर्टन विशेष रूप से शामिल हुआ करते थे। वहीं इस दशहरा कमेटी की तरफ से कलां बाजार के हनुमान चौक में होने वाला हनुमंत ध्वज शोभायात्रा इस कमेटी की पहचान रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *