नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई थी. वहीं कमाई मेकर्स के मुताबिक नहीं थी. 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 350 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई थी.
ऐसे में फिल्म को मन मुताबिक शुरुआत न मिल पाने पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक ऐसा बयान दिया था जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे. अब निर्देशक ने अपने बयान पर पलटी मारते हुए सफाई दी है. वो कहते हैं कि उनके बयान को आउट ऑफ कॉन्टेक्सट पेश किया गया. सिद्धार्थ ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है.
क्या था मामला
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही थी. बॉलीवुड में आजतक इस लेवल की एक्शन एरियल फिल्म नहीं बनी थी. इस बारे में और फिल्म को मन मुताबिक सफलता न मिलने के बारे में सिद्धार्थ आनंद ने कहा था, ‘फाइटर एक फिल्म निर्माता के लिए एक बड़ी छलांग है. ये फिल्म एक ऐसे टॉपिक पर थी जिसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है. इसके बारे में दर्शकों को कोई आईडिया नहीं था’.
प्लेन का कॉन्सेप्ट नहीं समझ पाए लोग
वो आगे कहते हैं, ‘लोग सोच रहे थे कि फिल्म में ये प्लेन क्या कर रहे हैं. दर्शकों को ये कांसेप्ट समझने में काफी दिक्कत हो रही थी. ये कांसेप्ट थोड़ा नया और थोड़ा एलियन था. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि एरियल फाइट में कैसा उत्साह महसूस होना चाहिए. हमारे देश के ज्यादातर लोग प्लेन में नहीं बैठे हैं और 90% लोगों ने एयरपोर्ट को करीब से देखा भी नहीं है.
अब डायरेक्टर ने दी सफाई
अब गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ‘90% लोग प्लेन में नहीं बैठे हैं. ये फिल्म की असफलता का कारण नहीं था. मेरी बातों को आउट ऑफ़ कॉन्टेक्स्ट पेश किया गया. कुछ फ्री और बिना काम के लोगों ने इस पर मीम्स बना दिए. मेरा मतलब था था कि जिस टॉपिक से आप वाकिफ ना हो, उसके बारे में फिल्म देखना और समझ पाना काफी मुश्किल है’.
अपनी फिल्म के बारे में डायरेक्टर आगे कहते हैं कि ‘फाइटर’ एक ऐसी फिल्म थी जिसमें ऑडियंस ये कंफ्यूज हो गई कि वो एक एक्शन फिल्म है या ड्रामा. जो मेरा विज़न था वो पर्दे पर फिल्मा नहीं पाया. मैं फिल्म के नंबर्स के बारे में बात नहीं करना चाहता था. आप जब तक थिएटर नहीं जाओगे फिल्म को समझ नहीं पाओगे.