मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम में धमाकेदार अंदाज में एंट्री करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ का करियर लगातार नीचे की तरफ जा रहा है. 18 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस बैटर ने पहले ही मैच में शतक जमाकर शानदार आगाज किया था. खराब फॉर्म और अनुशासन की वजह से टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद अब उनको मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया है. पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है.
मैच अगरतला में 26 से 29 अक्टूबर के बीच होना है. भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके पृथ्वी एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. समझा जाता है कि 24 साल का ओपनर टीम के प्रैट्किस सेशन में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे और उनका वजन भी बढ गया है. मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ उसकी फिटनेस और मैदान पर रनिंग देखिये. एमसीसी का समृद्ध इतिहास रहा है और किसी खिलाड़ी के लिए अपवाद नहीं हो सकता.’’
पृथ्वी शॉ ने दो रणजी मैचों में 7, 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाए हैं. मुंबई की सीनियर पुरूष चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है. उनकी जगह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हरवाडकर खेलेंगे. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है जिन्होंने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में सात रन बनाये थे.
शॉ का शानदार टेस्ट डेब्यू
पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र में भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में उन्होंने अपनी पहली पारी में 154 बॉल पर 134 रन की शानदार पारी खेली थी. भारत ने यह मैच पारी और 272 रन के अंतर से जीता था. राजकोट टेस्ट के बाद हैदराबाद में भी पृथ्वी शॉ का बल्ला पहली पारी में चला था. उन्होंने 53 बॉल पर 70 रन की तेज पाारी खेली थी. दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए लेकिन इसके बाद उनका वो रन बनाने में नाकाम रहे और टीम से बाहर होना पड़ा.