नई दिल्ली: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह फ्लैट टू पॉजिटिव कारोबार की शुरुआत करने के बाद दिन के कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज के आखिरी सत्र में निफ्टी 300 अंक ज्यादा गिर गया, जबकि सेंसेक्स 850 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की. वहीं, बाजार की क्लोजिंग निफ्टी में 309 अंक या 1.25 प्रतिशत की गिरावट के बाद हुई है, जबकि सेंसेक्स 931 अंक या 1.14% टूटकर बंद हुआ है. बाजार में आई भारी गिरावट की वजह से सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से 29 ने लाल निशान में क्लोजिंग दी है.

  • टूडे टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
  • मंगलवार को केवल ICICI Bank के शेयरों में 0.68% प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है, जो 1,268 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.71% गिरकर 2,887 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि टाटा स्टील 3.00% लुढ़क कर 150.39 के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद, SBI के शेयर 2.90% गिरकर 790.40 के लेवल पर बंद हुए, जबकि Tata Motors 2.64% टूटकर 879.50 के स्तर पर बंद हुआ.
  • सभी सेक्टर गिरकर हुए बंद
  • आज के ट्रेडिंग सेशन में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में मिले हैं. सबसे ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक 4.18% गिरकर 6,324 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो 2.47% टूटकर 24,627 के लेवल पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 1.36% लुढ़क कर 51,257 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी आईटी 0.78 प्रतिशत गिरकर 41,239 के लेवल पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी FMCG 0.46% कमजोर होकर 60,001 के स्तर पर बंद हुआ.
Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *