नई दिल्ली 27 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) -. बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस आशा पारेख ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अपने एक्टिंग करियर के दौरान ही वह एक शादीशुदा डायरेक्टर के प्यार में दीवानी हो गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने खुद उनसे शादी करने से साफ मना कर दिया था, क्योंकि वे किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं और ना ही किसी की सौतन बनना चाहती थीं.

60-70 के दशक में आशा पारेख मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और जितेंद्र के साथ तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था. करियर के दौरान ही उन्हें एक शादीशुदा शख्स से प्यार हो गया था. लेकिन किसी का घर तोड़ने की उनके कभी मंशा नहीं थी. आशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी.

जितेंद्र संग दी थी शोले को टक्कर देने वाली फिल्म
साल 1971 में आशा पारेख ने जितेंद्र के साथ फिल्म ‘कारवां’ में काम किय था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने कमाई के भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. न सिर्फ इस फिल्म की कहानी बल्कि फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. जब ये फिल्म चाइना में रिलीज हुई तो इस फिल्म के शोलो से भी ज्यादा टिकट बिके थे.

ऑटोबायोग्राफी में किए थे दिलचस्प खुलासे
अपनी ऑटोबायोग्राफी आशा पारेख: द हिट गर्ल में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. इस किताब के लॉन्चिंग इवेंट में आशा पारेख ने आईएएनएस संग बात करते हुए बताया था कि उन्होंने ताउम्र शादी क्यों नहीं? एक्ट्रेस ने कहा था, ‘नासिर साहब वो शख्स थे, जिनसे मैंने प्यार किया. अगर मैं उन लोगों के बारे में नहीं लिखती जो मेरे जीवन में मायने रखते हैं, उनके बिना मेरी आत्मकथा लिखना बेकार होता. आशा ने उनकी 7 फिल्मों में काम किया. उम्र का फासला होने के बाद भी वह उन्हें बहुत प्यार करती थीं. इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह ‘घर तोड़ने वाली’ नहीं बनना चाहती थी.’

बता दें कि आशा ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि शादियां ऊपर से तय होती हैं. शायद भगवान मेरी जोड़ी बनाना ही भूल गए. मेरी शादी का संयोग ही नहीं था, इसलिए मेरी शादी नहीं हुई. हालांकि मेरी मां ने मुझे बहुत सारे रिश्ते दिखाए, लेकिन कुछ जमा नहीं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *