मुंबई 27 दिसंबर 2024 . सलमान खान का आज 59वां जन्मदिन है. इस मौके पर आज उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होना था. मेकर्स ने इसे टाल दिया है. ईद 2025 में रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ का टीजर अब कल यानी 28 दिसंबर को रिलीज होगा. यह फैसला 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते लिया गया है. मनमोहन सिंह का निधन बीती रात नई दिल्ली के एम्स में हुआ. वह 92 साल के थे और उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है.
एआर मुरुगडोस के डायरेक्शन में बन रही एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा. इस बात को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कन्फर्म किया गया है.
‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज डेट
मेकर्स ने बयान में कहा,”हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनज़र, हमें खेद है कि ‘सिकंदर’ के टीज़र की रिलीज़ को स्थगित किया गया है. अब यह 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज़ किया जाएगा. शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं देश के साथ हैं. समझने के लिए धन्यवाद.”
सलमान खान का फर्स्ट लुक
साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है. फर्स्ट लुक में सलमान खान का सिर्फ आधा चेहरा दिख रहा है. इसमें वह इंटेंस दिख रहे हैं. उनके कान में बाली दिख रही है. पीछे घने बादल दिख रहे हैं. मेकर्स का दावा है कि सिकंदर में एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का धांसू मिक्सचर होगा. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.