नई दिल्ली 7 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. 4 ओवर के स्पेल में 93 रन. यानी तकरीबन हर गेंद पर बाउंड्री. किसी भी गेंदबाज के लिए इससे बुरा दिन शायद ही होगा, जो मूसा जोबारतेह की जिंदगी में आया. मूसा की ‘पिटाई’ पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है लेकिन कहते हैं ना कि आंकड़े झूठ नहीं बोलते. गाम्बिया के मूसा जोबारतेह के ये आंकड़े टी20 क्रिकेट में सबसे महंगी गेंदबाजी का रिकॉर्ड है.

टी20 क्रिकेट में सबसे महंगी गेंदबाजी का रिकॉर्ड 23 अक्टूबर 2024 को जिम्बाब्वे और गाम्बिया के मैच में बना था. यह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर मुकाबला था. इस मैच में जिम्बाब्वे ने 4 विकेट पर 344 रन ठोक दिए थे. यह टी20 इंटरनेशनल मैचों का सबसे बड़ा स्कोर भी है.

जिम्बाब्वे के लिए इस मैच में सबसे अधिक रन कप्तान सिकंदर रजा ने बनाए थे. उन्होंने 43 गेंद में 133 रन ठोक दिए थे. इस पारी में उन्होंने 33 गेंद में शतक पूरा किया था. यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में दूसरा सबसे तेज शतक है. क्लाइव मंडाडे 17 गेंद में 53 और ब्रायन बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे के इन बैटर्स की सबसे अधिक मार मूसा जोबारतेह पर पड़ी थी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 93 रन लुटा दिए थे. उनका इकोनॉकी रेट 23.25 था.

मूसा जोबारतेह की इस गेंदबाजी से अगर किसी ने राहत की सांस ली होगी तो वह श्रीलंका के कसुन रजीता होंगे. मूसा से पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे महंगी गेंदबाजी का अनचाहा रिकॉर्ड रजीता के ही नाम था. श्रीलंका के कसुन रजीता ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में 75 रन लुटा दिए थे.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *