नई दिल्ली 9 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – ‘शोले’, ‘जहीर’, ‘डॉन’, ‘बागबान’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म के साथ ही हुई थी. फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के साथ उन्होंने अपने फिल्मी करियर का डेब्यू किया था. कौन जानता था कि फ्लॉप पर फ्लॉप देने वाला ये एक्टर एक दिन महानायक कहलाएगा. अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी फिल्में की हैं, जिनको लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन क्या आपको अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की वो फिल्म याद है, जिसमें एक्ट्रेस ने महानायक की बहन का किरदार निभाया था.
अमिताभ बच्चन अपने एक्टिंग से लोगों को हंसाया, रूलाया और हैरान भी किया. 23 साल पहले वह ऐश्वर्या राय, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे स्टार भी नजर आए थे. फैंस को लगा था मल्टीस्टारर फिल्म पर्दे पर कुछ कमाल करेंगी. लेकिन, अफसोस इस फिल्म को देख दर्शकों को कुछ खास खुशी नहीं मिली
बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिरी फिल्म
2 घंटे 41 मिनट लंबी इस फिल्म का नाम है ‘हम किसी से कम नहीं’. इस फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर ‘मुन्ना भाई’ (संजय दत्त), ‘कोमल’ (ऐश्वर्या राय), कोमल के भाई ‘डॉक्टर रस्तोगी’ (अमिताभ बच्चन) और प्रेमी ‘राजा’ (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म लोगों को लुभा नहीं पाई और बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिर गई. दर्शकों ने इस फिल्म की कहानी को सिरे से खारिज कर दिया और देखते ही देखते इस पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया.
फिल्म के लिए करिश्मा की मेकर्स की पसंद
इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद करिश्मा कपूर थी. मेकर्स ने उन्हें अप्रोच भी किया थी. लेकिन उन्होंने इसमे दिलचस्पी नहीं दिखाई. डेविड धवन से पहले फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी महेश मांजरेकर के जिम्मे थी, लेकिन उनके इनकार के बाद निर्देशन की जिम्मेदारी डेविड धवन ने संभाली. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 4.2 रेटिंग मिली है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि, गैंगस्टर मुन्ना भाई को कोमल से प्यार हो जाता है. लेकिन, कोमल को राजा से प्यार है. कोमल का एक भाई भी है, डॉक्टर रस्तोगी. अब कोमल से शादी के लिए मुन्ना भाई को एक तरफ कोमल के भाई को मनाना है और दूसरी तरफ राजा का पत्ता साफ करना है. फिल्म की पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन, मुन्ना भाई की ये जद्दोजहद दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आई और रिलीज होते ही मूवी का इतना बुरा हाल हुआ का दर्शकों ने इसे जरा भी भाव नहीं दिया.