नई दिल्ली 9 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. भारतीय बैटर्स का आईसीसी के किसी भी इवेंट्स में जलवा रहा है. खासकर चैंपियंस ट्रॉफी, जिसमें भारतीयों का प्रदर्शन देखते ही बनता है. इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले टॉप-3 बैटर भारतीय हैं. इन तीन बैटर्स में दो तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन विराट कोहली अब भी टीम में हैं. पिछले दिनों खराब दौर से गुजरने वाले विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 88.16 की औसत से रन बनाए हैं. यह टूर्नामेंट के इतिहास में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में सबसे अधिक है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से खेली जानी है. इस मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तान में होगी. टूर्नामेंट के लिए 12 जनवरी तक सभी टीमें सामने आ जाएंगी. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने की संभावना है. विराट कोहली भी टीम में बने रहेंगे. कोहली का इस टूर्नामेंट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है.
कोहली के 13 मैच में 529 रन
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच में 6 बार नाबाद रहते हुए 529 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट 5 फिफ्टी लगाए हैं. सर्वोच्च स्कोर 96* है. विराट कोहली के अलावा मिस्टर आईसीसी कहे जाने वाले शिखर धवन और सौरभ गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 70 से अधिक की औसत से खूब रन कूटे हैं.
धवन के 10 मैच में 701 रन
शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच में 77.88 की औसत से 701 रन बनाए हैं. इसी तरह सौरभ गांगुली ने 73.88 की औसत से 665 रन बनाए हैं. कोहली, धवन और गांगुली दुनिया के अलावा दुनिया का कोई भी बैटर टूर्नामेंट में 70 से ज्यादा की औसत से 300 रन भी नहीं बना सका है.
अनवर का औसत 144.50 लेकिन…
वैसे, टूर्नामेंट का इतिहास सबसे ज्यादा औसत सईद अनवर के नाम दिखाता है. लेकिन अनवर ने टूर्नामेंट में 300 रन भी नहीं बनाए हैं. इसलिए जब ज्यादा रन और ज्यादा औसत वाले बैटर्स की लिस्ट बनती है तो पाकिस्तान के अनवर उसमें जगह नहीं बना पाते. वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में उनका औसत 144.50 है. कामयाब बैटर्स (ज्यादा रन) की लिस्ट में अनवर की रैकिंग 40 है.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 17 मैच में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं. श्रीलंका के महेला जयवर्धने (742) इस लिस्ट में दूसरे और शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (683) और पांचवें नंबर पर गांगुली (665) हैं. इस तरह टूर्नामेंट में सिर्फ औसत ही नहीं ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भारतीयों का दबदबा है. राहुल द्रविड़ 627 रन के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं.