नई दिल्ली 10 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . अजित आगरकर की अगुवाई में सेलेक्शन कमेटी जब भारतीय वनडे टीम चुनने बैठेगी तो उसे सिरदर्द भी हो सकता है. इंग्लैंड से मुकाबले के लिए चुनी जाने टीम से पहले कुछ खिलाड़ी अनफिट हैं तो कुछ आउट ऑफ फॉर्म भी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तो टीम की घोषणा रविवार तक ही करनी है. इससे पहले संजय मांजरेकर और संजय बांगड़ ने अपनी टीम चुन ली है. इन दोनों दिग्गजों ने सिर्फ टीम नहीं चुनी, बल्कि अपनी प्लेइंग इलेवन भी जारी कर दी है.
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में भारत की संभावित टीम पर चर्चा की. दोनों ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम चुनी. जाहिर है तकरीबन यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी रहनी है. हैरानी की बात यह रही कि संजय मांजरेकर और संजय बांगड़ दोनों ने ही अपनी टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी. दोनों ने केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बताया. संजू सैमसन को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर जगह दी.
भारत के बैटिंग कोच रह चुके संजय बांगड़ और संजय मांजरेकर ने जब यह टीम चुनी तो दोनों ने जसप्रीत बुमराह को इसमें जगह नहीं दी. इसकी वजह बुमराह का चोटिल होना है. हालांकि, मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है. शमी विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार खेल रहे हैं.
संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
संजय बांगड़ की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
रिजर्व: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव.