नई दिल्ली 9 जनवरी 2025 . टीवी की ‘अक्षरा’ यानी हिना खान इन दिनों बेस्ट कैंसर की स्टेज थ्री से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके मोटिवेशनल पोस्ट ये इशारा करते हैं कि वो इस टफ कंडीशन में भी कितना पॉजिटिव रहती हैं. हाल ही में वह डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर स्पेशल शो का हिस्सा बनीं. जहां उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात की.
इंडिया बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर स्पेशल शो के प्रोमो चैनल ने शेयर किए हैं, जहां हिना मेहमान बनकर पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि कैसे पहली बार उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला. एक्ट्रेस ने बताया कि जिस रात मुझे मेरी इस बीमारी के बारे में पता चला. उस रात मेरा पार्टनर मेरे घर आए. डॉक्टर ने मुझे कॉल नहीं किया था.
रॉकी ने दी थी ये खबर
ट्रॉफी ने बताया कि मैलिग्नेंसी है और रिपोर्ट पॉजिटिव है. ये सुनने के बाद सभी शॉक्ड थे. मैंने भी इस खबर को सुना और फिर 10 मिनट बाद मैंने ऊपर देखा, मुझे क्लिक हुआ कि रॉकी के घर आने से पहले मैंने अपने भाई से कहा था,’आज मेरा फालूदा खाने का मन है.’ कहीं ना कहीं कुछ तो हुआ है. घर पर मीठा आया है तो अच्छा ही होगा. इसी पॉजिटिव से लो. चलो मीठा खाते हैं.हिना के लिए क्या था सबसे कठिन
हिना ने अपने ऑपरेशन का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया डॉक्टर ने बताया था कि इसमें टाइम लगेगा. मैं जब ऑपरेशन थिएटर में गई तो मेरे घरवाले सभी बाहर लाइन से खड़े थे और जब 8 से 10 घंटे बाद मेरे को शिफ्ट किया जा रहा है, तब भी मैंने देखा वो वैसे ही खड़े हैं. एक्ट्रेस ने बताया मेरे लिए उन सबको ऐसे परेशान देखना, हम सबके लिए परेशान करने वाला था. एक्ट्रेस ने बताया कि कीमो के दौरान भी मैंने काम करना बंद नहीं किया. मैंने डब, शूटिंग और मॉडलिंग सब पूरा किया.
हिना के हौसले को सलाम
हिना की इन बातों को सुनकर सबने उन्हें सलाम किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना फेवरेट गाना’ लग जा गले’ भी सुनाया. इससे पहले हिना ‘बिग बॉस 18’ में पहुंची थीं. जहां सलमान खान ने उन्हें भरोसा खिलाया था कि वह जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगी.