नई दिल्ली 17 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. आमतौर पर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को आईपीएल में अलग अलग टीमों की ओर खेलते हुए देखते हैं. लेकिन इस बार दोनों भारतीय सुपर स्टार एक ही मैदान पर व्हाइट ड्रेस में एक दूसरे के आमने सामने हो सकते हैं. मौका होगा रणजी ट्रॉफी मुकाबले का. कोहली दिल्ली की ओर से खेल सकते हैं वहीं जडेजा सौराष्ट्र की ओर से इस बार रणजी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग की शुरुआत 23 जनवरी हो रही है. ये दोनों खिलाड़ी राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में ग्रुप सी मैच में भिड़ सकते हैं.
बीसीसीआई ने हाल में यह नियम लागू किया है कि जो खिलाड़ी उसके कॉन्ट्रेक्ट के अधीन हैं, उन्हें खाली समय में घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हाल में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा था. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, सभी फ्लॉप रहे. अब अपनी फॉर्म में सुधार के लिए स्टार क्रिकेटर भी घरेलू क्रिकेट का रूख कर सकते हैं जिसमें कोहली से लेकर रोहित शर्मा और पंत-जडेजा शामिल हैं.कोहली को घरेलू क्रिकेट खेले हुए लंबा अरसा हो चुका है. यही हाल रोहित शर्मा का भी है.
विराट ने डीडीसीए को नहीं किया इनफॉर्म
वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक विराट कोहली दिल्ली की ओर से रणजी मैचों में खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में अपनी उपलब्धता को लेकर उन्होंने डीडीसीए से अभी तक संपर्क नहीं किया है. बावजूद इसके कोहली के राजकोट में दिल्ली की ओर से खेलने के चांस बन रहे हैं.हालांकि अभी तक यह भी कन्फर्म नहीं है कि वह दिल्ली टीम को ज्वॉइन करने के बाद वह रणजी मैच खेलने उतरेंग या नहीं. डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा है कि हम अपनी टीम की घोषणा शुकवार (17 जनवरी ) को करेंगे. अभी तक विराट ने अपनी उपलब्धता के बारे में हमें नहीं बताया है.
विराट वाली स्थिति जडेजा के भी साथ है
विराट कोहली की तरह ही जडेजा की स्थिति है. इस ऑलराउंडर ने भी ऑस्ट्रेलिया के 2 महीने लंबे दौरे लौटने के बाद अपनी फैमिली संग समय बिताने का फैसला किया है. उन्होंने भारत लौटने के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को अभी तक अपनी उपलब्धता के बारे में नहीं बताया है कि वह रणजी के दूसरे राउंड के मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं या नहीं . सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएश के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जडेजा खेलने के चांस हैं लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धता के बारे में नहीं बताया है.