नई दिल्ली 17 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: फेमस सेलेब्रिटी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ इस महीने अपने नए सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने वाला है. शो में टीवी और सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियां अपने खाना बनाने की कला के साथ-साथ हंसी और मजाक का तड़का लगाती नजर आएंगी. शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बहुत से मजेदार प्रोमो शेयर किए हैं. इन टीजर्स ने लोगों को पहले सीजन के मजेदार पलों की याद दिलाई और ऐसा फील कराया की दूसरे सीजन में और भी ज्यादा मजा आने वाला है. एक प्रोमो में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की मजेदार नोकझोंक दिखाई गई, जहां रुबीना राहुल को सही तरीके से काम करने के लिए कहती नजर आईं.
प्रोमो में, रुबीना ने राहुल से कहा कि वो डिश में थोड़ा कम तेल डालें ताकि उसका स्वाद न खराब हो, ज्यादा तेल पड़ने से खाने का टेस्ट खराब हो जाएगा, तेल में डूबाना नहीं है. इसके बाद एक्ट्रेस ने राहुल से टेबल साफ करने के लिए टिशु मांगा और कटलरी लाने के लिए कहा. फिर एक्ट्रेस की बातों से राहुल परेशान नजर आए और उन्होंने कहा क्या लाकर दूं, स्कूटर ला दूं… ये हल्की-फुल्की बातों से एक बात को पक्की है कि इस सीजन में भी लोगों को खूब मजा आने वाला है, लोग हंस-हंस कर थकने वाले हैं.
होस्ट भारती सिंह और रुबीना का मजाकिया अंदाज
एक और प्रोमो में रुबीना को ग्लाइसेमिक इंडेक्स और खजूर के फायदे समझाते हुए देखा गया. उनकी इस जानकारी ने होस्ट भारती सिंह और राहुल वैद्य को हैरान कर दिया. भारती ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘कौनसा इंडेक्स?’ इस प्रोमो को देख ये तो एक दम पक्का है कि शो में हंसी का पिटारा खुलने वाला है. इसी प्रोमो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा-‘क्वीन ऑफ वोकैब’,साथ ही अन्य लोगों ने भी उनकी तारीफ की.
इस सीजन में रुबीना दिलैक के साथ राहुल वैद्य की जोड़ी बनाई गई है. इनके अलावा मन्नारा चोपड़ा, एल्विश यादव, अब्दु रोज़िक, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल जैसे सितारे शो में धमाल मचाने को तैयार हैं.