20 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) नई दिल्‍ली . दिल्‍ली-मुंबई जैसे बड़े शहर हों या फिर देश के टीयर-2 और 3 शहर, हर जगह लोगों के आने-जाने का सबसे बड़ा जरिया ओला और उबर जैसी ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर जैसी कंपनियां ही हैं. ओला या उबर पर कैब बुक करते समय आपने भी देखा होगा कि कभी तो सस्‍ती राइड मिल जाती है और कभी उतनी ही दूरी के लिए आपको ज्‍यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. आखिर इसके पीछे क्‍या फंडा है जो आपको एक ही दूरी के लिए अलग-अलग कीमत देनी पड़ती है और ऐसा क्‍यों नहीं होता कि आप हमेशा अपने लिए सस्‍ती कैब का जुगाड़ कर सकें.

दिल्‍ली में रहने वाले तकनीक के एक दिग्‍गज जानकार ने इसका पूरा गुणा-गणित खोलकर रख दिया है. उनका कहना है कि अब आप किसी भी समय कैब बुक करते समय सस्‍ती राइड का मजा ले सकते हैं. टेक एक्‍सपर्ट के लिए ऑनलाइन प्‍लेसमेंट प्‍लेटफॉर्म engineerHUB के फाउंडर ऋषभ सिंह का कहना है कि उन्‍होंने फोन के मॉडल और बैटरी के आधार पर इसका तरीका खोज निकाला है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में लिखा कि कैसे अलग-अलग फोन के मॉडल और बैटरी चार्जिंग के हिसाब से उबर में समान दूरी और समय पर भी अलग-अलग किराया दिखाता है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *