20 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) नई दिल्ली.क्रिकेट में हमने कई बार देखा है उलटफेर होते. चाहे वो वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का इंग्लैंड को हराना या USA का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराना. कुछ ऐसा ही हमें देखने को मिला महिला U19 वर्ल्ड कप में. नाइजीरिया की U19 महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड की U19 महिला टीम को 2 रन से हरा दिया हैं.

बारिश से प्रभावित मैच में यह मुकाबला  13-13 ओवर का हुआ. टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नाइजीरिया ने 13 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन बनाए. नाइजीरिया के तरफ से लिलियां ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. हालांकि उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 25 गेंदे खेली. कप्तान पीटी ने 22 गेंद खेलकर 18 रन बनाए जिसमे 1 चौका और 1 छक्का भी मारा . न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी का देखें तो लंबत को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट झटके और नाइजीरिया का स्कोर 13 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन तक रोका.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को 13 ओवर में 66 रन बनाने थे. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 3 और 0 पर आउट हो गए. इसके बाद वॉलण्ड  और अनिका ने पारी को संभाला  और 14 और 19 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान ताश ने 18 गेंद में 18 रन बनाए लेकिन अहम समय पर आउट हो गई. और इसी के साथ नाइजीरिया ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार न्यूज़ीलैंड को हराया . इस हार के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम का खराब फॉर्म जारी हैं और वो अपनी ग्रुप में 2 मैचों में 2 हार के साथ सबसे नीचे हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *