नई दिल्ली 21 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत से शुरुआत की. अब अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में भारत का सामना मलेशिया की टीम से होना है. टू्र्नामेंट का आगाज भारत ने 9 विकेट की एकतरफा जीत के साथ किया और दूसरे मैच में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. इस जीत के साथ ही टीम की दूसरी दौर में जगह पक्की हो जाएगी.

पहले मैच में भारत की छोरियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गदर काटते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की थी. अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज महिला अंडर-19 टीम को महज 44 रन पर समेट दिया था. परुणिका सिसोदिया ने सात रन देकर तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए गोंगड़ी त्रिशा पहले ही ओवर में आउट हो गईं लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे कमाल हो गया. 44 रन के लक्ष्य को भारत ने महज 26 बॉल में यानी 4.2 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं मेजबान मलेशिया महिला अंडर-19 टीम अपने पहले मैच में श्रीलंका महिला अंडर-19 टीम से 139 रन से हार गई.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *