नई दिल्ली 13 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके को लाइव मैच में धक्का देते नजर आए. कराची के नेशनल स्टेडियम में शाहीन की गेंदों की जब प्रोटियाज बल्लेबाज धुनाई कर रहे थे, तब यह तेज गेंदबाज अपना आपा खो बैठा और युवा ओपनर से जाकर उलझ गया. हद तो तब हुई जब शाहीन ने नॉन स्ट्राइक एंड पर जाकर ब्रीत्जके को हाथ से धक्का मारा. आईसीसी ने शाहीन सहित पाकिस्तान के 2 अन्य खिलाड़ियों को भी आचार संहिता का दोषी पाया है. इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई जहां 14 फरवरी को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. पाकिस्तान ने रिकॉर्ड 355 रन बनाकर इतिहास कायम किया.

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं. शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी की शादी शाहीन अफरीदी से हुई है. साउथ अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने मैथ्यू ब्रीत्जके को धक्का दिया.उनके बीच पहले जुबानी जंग हुई. शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए पारी का 28वां ओवर फेंका. उस समय साउथ अफ्रीका की ओर से क्रीज पर मैथ्यू ब्रीत्जके और कप्तान टेम्बा बावुमा मौजूद थे. दोनों प्लेयर्स अच्छी लय में थे. शाहीन के इस ओवर की पांचवीं गेंद को ब्रीत्जके ने मिड ऑन की ओर खेला. शाहीन ने इसके बाद आपा खो दिया और गुस्से में ब्रीत्जके को कुछ कहा. दोनों में जमकर बहस हुई.

मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ.ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू ब्रीत्जके ने डीप स्क्वायर लेग पर फ्लिक कर एक रन चुरा लिया. रन पूरा करते समय ब्रीत्जके पिच के बीचोंबीच खड़े शाहीन से टकरा गए. शाहीन इसके बाद नॉनस्ट्राइक एंड पर ब्रीत्जके के पास पहुंच गए और कंधे की ओर इशारा किया. फिर उन्होंने ब्रीत्जके को हाथ से धक्का दिया. ये सब देखकर अंपायर और पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ी भी आ गए और बीच बचाव किया.

साउद शकील और सब्सिट्यूट फील्डर कामरान गुलाम पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.दोनों 29वें ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा के पास दौड़कर उनके नजदीक आ गए थे.

सारांश: शाहिद अफरीदी के दामाद और पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी को आईसीसी ने बड़ी सजा दी। लाइव मैच के दौरान खिलाड़ी को धक्का मारने के चलते उनकी जेब कटी, जानिए पूरी घटना।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *