नई दिल्ली 13 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ियों की किस्मत को बदलते देखा गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. 13 फरवरी गुरुवार को फ्रेंचाइजी टीम ने रजत पाटीदार को नया कप्तान घोषित किया. कमाल की बात यह है कि जिस रजत को आरसीबी ने टीम की कमान सौंपी है उसे कभी खराब फॉर्म की वजह से बाहर कर दिया गया था. घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाने वाले इस खिलाड़ी पर अब टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी होगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के नए कप्तान के नाम पर से पर्दा उठ गया है. 31 साल के रजत पाटीदार अब अगले सीजन में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम के कोच एंडी फ्लॉवर ने रजत पाटीदार को कैप सौंपते हुए उनको टीम की ये खास जिम्मेदारी सौंपी. इस टीम के साथ उनको एक रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था और अब वो बतौर कप्तान मैच खेलने उतरेंगे.
टीम से बाहर हो गए थे रजत
रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी की तरफ से ही डेब्यू किया था. आईपीएल 2021 से पहले हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम ने उनको खरीदा था. इस सीजन में उनको महज 4 मुकाबले ही खेलने को मिले जिसमें 71 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद रजत पाटीदार को टीम ने रिलीज कर दिया था.
कैसे बदली किस्मत
रजत को 2022 आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. उनको आरसीबी ने सीजन के बीच में चोटिल लवनीत सिसोदिया की जगह साइन किया. रजत को सीधा एलिमिनेटर में खेलने का मौका मिला और 49 गेंदों में 112 रन की नॉट आउट पारी खेल मैच जिताकर इस खिलाड़ी ने हंगामा मचा दिया. आईपीएल प्लेऑफ में शतक बनाने वाले रजत पाटीदार पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने. आरसीबी ने आईपीएल 2023 से पहले रजत पाटीदार को रिटेन किया था.कौन हैं रजत पाटीदार
मध्यप्रदेश से आने वाले रजत पाटीदार ने महज आठ साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 30 अक्टूबर 2015-16 रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया. 8 जनवरी 2017-18 जोनल टी20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया. रजत पाटीदार ने 75 टी20 मुकाबले में 2463 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 24 अर्धशतक शामिल है.
भारत के लिए किया डेब्यू
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद पाटीदार को भारतीय टीम में चुना गया. अक्टूबर 2023 में पाटीदार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह मिली. श्रेयस अय्यर की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में उनको शामिल किया गया हालांकि मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
पाटीदार ने को आखिरकार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेलने मिल गया. इस मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों में 22 रन बनाए. जनवरी 2024 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 2 फरवरी 2024 को सीरीज के दूसरे मैच में टेस्ट डेब्यू किया और पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए.
सारांश: कभी टीम से बाहर किए गए रजत पाटीदार अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नए कप्तान बने। उनकी क्रिकेट यात्रा संघर्ष और सफलता से भरी रही है। जानिए कैसे बदली उनकी किस्मत!