नई दिल्ली 21 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. भारत और पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने सामने होगी. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी तो वहीं, मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की कमान संभालेंगे. मैच में कौन जीतेगा यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा है उस हिसाब से लगता है कि भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा.
पाकिस्तान की टीम भारत के सामने नहीं टिक पाएगी. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आखिरी 5 वनडे में कभी नहीं जीता है. भारत के खिलाफ आखिरी 5 वनडे मैचों में उन्हें सभी में हार का सामना करना पड़ा है. 12 सितंबर 2018 को भारत 9 विकेट से जीता, 2 सिंतबर 2023 को मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया.
11 सितंबर 2023 को भारत-पाक मैच में भारत 228 रन से जीता. फिर आखिरी बार साल 2023 के विश्व कप में टीम इंडिया ने अहमदाबाद में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इन आंकड़ो को देखें तो भारत ने 5 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, एक मैच बेनतीरहा है. वैसे भी पाकिस्तान की टीम की हालत इस टूर्नामेंट में खराब हुई है. वह पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से हार चुके हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी
सारांश: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार से कोई नहीं बचा सकता! बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी बेअसर साबित होंगे, मिले बड़े सबूत।