नई दिल्ली 24 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. इस मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स-ऑफिस पर सिंगल डिटिज कमाई के साथ ओपनिंग की और धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड के दौरान भी फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. पहले वीकेंड के बाद भी फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में ही रहा. तो चलिए बताते हैं मेरे हस्बैंड की बीवी ने बॉक्स-ऑफिस पर 3 दिन में कितने करोड़ रुपए का बिजनेस किया है-

ट्रे़ड एनालिस्ट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मेरे हस्बैंड की बीवी ने पहले शुक्रवार को बॉक्स-ऑफिस पर 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया. वहीं, वीकेंड का भी फिल्म की कमाई पर कोई असर नजर नहीं आया. शनिवार को अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ने 1.65 करोड़ की कमाई की थी.

‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ का निकला दम
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक पहले रविवार को भी फिल्म का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. रविवार को अर्जुन कपूर की फिल्म महज 1.03 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 4.23 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

जारी है ‘छावा’ का कहर
14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म छावा का 10 दिनों के बाद भी बॉक्स-ऑफिस पर कहर जारी है. फिल्म की तूफानी रफ्तार के आगे कई फिल्में ढेर होते दिख रही हैं. छावा की आंधी के बीच मेरे हस्बैंड की बीवी बॉक्स-ऑफिस पर अपनी जमीन तलाशते के लिए संघर्ष कर रही है.

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी पीरियड ड्रामा फिल्म छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. रिलीज के 10वें दिन के शुरुआती कलेक्शन के अनुसार छावा ने 300 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री कर ली हैं.

300 करोड़ के पार छावा
शनिवार को इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने 44.10 करोड़ की कमाई की थी और बीते रविवार को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने 40 करोड़ रुपए का धमाकेदार बिजनेस किया. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 333.41 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.

सारांश:
ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर बड़ी सफलता हासिल की, जबकि ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही और पहले हफ्ते में ही गिरावट देखने को मिली। एक तरफ ब्लॉकबस्टर, तो दूसरी ओर फ्लॉप का दौर जारी है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *