चंडीगढ़ 24 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक स्मारकों के रखरखाव के लिए लगातार काम किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर बठिंडा की झीलों पर फूड हब बनाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
मंत्री ने कहा कि डी.सी. स्तर पर एक पूर्ण प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जाए तथा जब विभाग को यह प्रस्ताव प्राप्त होगा तो उस पर अवश्य ही कोई उचित कार्यवाही की जाएगी।
सारांश: पंजाब विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, इस जिले में नया फूड हब बनने की योजना। इससे व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।