नई दिल्ली 24 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (25 मार्च) को होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की भी रोचक जंग देखने को मिलेगी. अय्यर आईपीएल के सफल कप्तानों में शामिल है. उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल खिताब जीता था. इससे चार साल पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी.
\पंजाब आईपीएल 2018 के सेमीफाइनल में पहुंचा था जबकि उसने 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन पिछले चार वर्षों में शीर्ष पांच में भी जगह नहीं बना सका. किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स बनने के बावजूद इस टीम को अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है. लेकिन अब अय्यर के रूप में नया कप्तान और रिकी पोंटिंग के रूप में नया मुख्य कोच मिलने के बाद पंजाब की टीम नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार है.
दूसरी तरफ गिल को भारत का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. उन्हें हाल में भारत की एकदिवसीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया. उन्होंने हार्दिक पांड्या के पिछले साल मुंबई इंडियंस से जुड़ जाने के बाद गुजरात की कप्तानी संभाली थी लेकिन उनकी टीम तब आठवें स्थान पर रही थी. इससे पहले हार्दिक की कप्तानी में गुजरात की टीम 2022 में विजेता और 2023 में उपविजेता रही थी.
सारांश: आईपीएल में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है। दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन किसका पलड़ा भारी रहेगा? जानिए मैच की पूरी डिटेल्स।