25 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – दुनिया का सबसे पॉपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ऐसा मैच हुआ जिसे आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा थ्रिलर माना जा रहा है. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 209 रन बनाने के बाद 113 रन पर दिल्ली के 6 विकेट झटक लिए थे लेकिन फिर भी मैच हार गई. मुकाबले के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयंका कप्तान ऋषभ पंत से साथ हार पर चर्चा करते नजर आए. इसे देखने के बाद पिछले कप्तान केएल राहुल के साथ ही उनकी बहस याद आ गई.

लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाईजी मालिक संजीव गोयंका को खेल के प्रति गजब का लगाव है. वो हर एक मैच पर नजर रखते हैं और टीम की हार के बाद वो काफी ज्यादा आक्रामक भी नजर आते हैं. पिछले साल लखनऊ की टीम को मिली हार के बाद उनके और पूर्व कप्तान केएल राहुल के बीच का वीडियो सामने आया था. इसमें केएल के साथ उनका बर्ताव फैंस को पसंद नहीं आया. तब संजीव गोयंका ने मामला संभाल लिया था लेकिन केएल और टीम के बीच सबकुछ ठीक नहीं हो पाया. अब ऐसा ही कुछ नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ होता नजर आया. हालांकि यहां का नजारा केएल जैसा नहीं बल्कि इससे अलग था.

मेगा ऑक्शन में जब लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे ऊंची बोली 27 करोड़ रुपए लगाकर अपने साथ जोड़ा तो सबके मन में एक ही सवाल था. कहीं केएल राहुल जैसे पंत को भी तो हार के बाद सवाल जवाब नहीं किया जाएगा. वैसे पहले ही मुकाबले में मिली हार के बाद यह हो गया. कप्तान ने अपनी बात खुलकर रखी और वो बिल्कुल भी निराश या हताश नजर नहीं आए.

केएल राहुल जैसे नहीं ऋषभ पंत

टीम मालिक संजीव गोयंका पंत से सवाल करते नजर आए लेकिन यहां पर नजारा केएल राहुल से अलग था. एक तरफ पिछले कप्तान राहुल ने ज्यादा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी और वो बेहद निराश दिखे थे वहीं ऋषभ पंत ने फ्रेंचाइजी मालिक के हर सवाल का अपने तरीके से जवाब दिया. वो मैच के बाद बात करते हुए आत्मविश्वास से भरे थे. उन्होंने संजीव को कितना आश्वस्त किया ये पता नहीं लेकिन उनका चेहरा ये बताय रहा था कि वो किसी तरह से दवाब में तो नहीं थे.

सारांश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच को आईपीएल का सबसे बड़ा थ्रिलर माना जा रहा है. हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयंका कप्तान ऋषभ पंत से इसे लेकर बात करते नजर आए. इससे पहले पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ मैच के बाद उनका एक वीडियो चर्चा में रहा था.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *