26 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): आईपीएल नए खिलाड़ियों का मौका देता है तो कई क्रिकेटर्स का करियर भी बचा लेता है. मौजूदा सीजन की बात करें तो श्रेयस अय्यर, ईशान किशन ने ऐतिहासिक कमबैक किया है. मगर उन्हीं के टीममेट रहे भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज अपने बुरे दौर से उबर ही नहीं पा रहे.

कई साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ रहे मोहम्मद सिराज इस सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. मगर जीटी के लिए उनका पहला मैच बुरे सपने से कम नहीं था. चार ओवर के कोटा में मोहम्मद सिराज ने 54 रन लुटा दिए, जिसमें 23 रन तो एक ही ओवर में आए.

भारत के लिए साल 2024 में वाइट बॉल से आखिरी मैच खेलने वाले सिराज के बारे में कहा जाता है कि वह टी-20 के बॉलर नहीं हैं. इस फॉर्मेट में अबतक खुद को ढाल नहीं पाए हैं. पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने मोहम्मद सिराज को किसी नौसिखिए गेंदबाज की तरह तड़ी लगाई.

पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए तो शशांक सिंह ने ओवर में उन्हें पांच चौके जड़ दिए. एक डबल, एक वाइड समेत सिराज के इस ओवर से कुल 23 रन आए.

मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (42 गेंद में नाबाद 97 रन) और शशांक सिंह (16 गेंद में नाबाद 44 रन) की आतिशी पारी के बूते स्कोरबोर्ड पर 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया. मगर 243 रन के जवाब में 232 रन पर ही उनकी पारी का अंत हो गया. पंजाब 11 रन से मुकाबला जीत गया. मोहम्मद सिराज इस मैच को बुरे सपने की तरह भूलना चाहेंगे.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *