26 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया. इसके साथ ही उसने पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर खिसका दिया है. आईपीएल 2025 में अब हर टीम ने एक-एक मैच खेल लिए हैं. इनमें से 5 टीमों ने अपना खाता खोल लिया है. बाकी 5 टीमों के सामने शून्य दर्ज है.
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइटराडर्स (केकेआर ) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के मैच से हुआ. आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया. इस तरह विराट कोहली की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में अंक हासिल करने वाली पहली टीम बनी.
5 टीमें जीत चुकी एक-एक मैच
आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया. फिर चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी. लीग के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विकेट से हराया. यह अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा है. टूर्नामेंट के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की.
SRH टॉप पर, RCB दूसरे नंबर पर
पांच मैचों के बाद आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद पहले और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स और चौथे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें नंबर पर है. टॉप-5 टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं. इन सभी के 2-2 अंक हैं. नेटरनरेट के आधार पर हैदराबाद पहले नंबर पर बनी हुई है. लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स की टीमों को अभी खाता खोलना है.

आज खुलेगा एक टीम का खाता
आईपीएल 2025 में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होना है. यह दोनों टीमों का दूसरा मैच है. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. ऐसे में जो भी टीम जीतेगी, वह पॉइंट टेबल में अपना खाता खोल लेगी.
सारांश: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर खिसका दिया है.