Entertainment

27 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): आलिया भट्ट ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्मों में 13 साल के करियर के दौरान एक्ट्रेस ने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बार-बार अपने हुनर का लोहा मनवाया. साल 2022 में आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में लीड रोल निभा खूब वाहवाही लूटी. इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. लेकिन आलिया को अवॉर्ड मिलते ही स्टारकिड सारा अली खान जल-भून गई थीं. हाल ही मेंं सारा अली खान ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर वो एक्ट्रेस से चिढ़ गई थीं.

एनडीटीवी के साथ बात करते हुए सारा अली खान ने कहा कि आलिया को ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद उन्हें जलन हुई थी. वो कहती हैं, ‘जब आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो मुझे लगा कि हे भगवान उसके पास सब है. उसके पास बच्चा भी है और उसकी लाइफ सेट है. लेकिन मुझे नहीं मालूम कि ये हासिल करने के लिए उसने क्या क्या किया’. 

सारा अली खान ने दी सफाई


वो आगे कहती हैं, ‘मेरी गलत धारणा थी. एक एक्टर के तौर पर उसके अपने स्ट्रगल और अपनी चुनौतियां रही होंगी. मुझे नहीं पता कि नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए उसने कितनी मेहनत की होगी. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं’. 

सारा अली खान इस बारे में आगे बात करते हुए कहती हैं कि हमें इंसान से जलन होती है, हम उनकी सफलता को देखते हुए उनसे जलन करने लगते हैं. लेकिन हम उस सफलता की पीछे की उनकी मेहनत को नहीं देख पाते हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि जब हम किसी से जलते हैं तो हम अंधे हो जाते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत संग किया था डेब्यू
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में लीड रोल अदा किया था. ये एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी. उसी साल वो रणवीर सिंह के साथ सिंबा में नजर आई थीं. पिछले साल एक्ट्रेस ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में दिखी थीं और इस साल की शुरुआत में सारा अली खान अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में दिखी थीं.

सारांश: आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड मिला था. आलिया ने 13 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलते ही बॉलीवुड की एक नामी एक्ट्रेस को जलन होने लगी थी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *