27 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): बॉलीवुड में बहुत सी प्रेम कहानियों को हकीकत में बदलते देखा है, भले ही बाद में उनमें तकरार देखने को मिली है. लेकिन एक ऐसी मशहूर प्रेम कहानी हमेशा से चर्चा में रही लेकिन इस कपल की कभी शादी नहीं हो सकी. ये कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन और रेखा है. एक दौर था जब रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच गहरा प्यार था, जो जया बच्चन की वजह से मुकम्मल न हो सका.
अपनी इस अधूरी प्रेम कहानी पर अमिताभ बच्चन ने कभी कुछ नी कहै. लेकिन रेखा ने कई बार इस तरफ इशारा किया कि उनका प्यार अमिताभ बच्चन के लिए सच्चा प्यार था. जया बच्चन ने रेखा को एक दिन लंच पर बुलाया एक इस रिश्तों को हमेशा के लिए दफन कर दिया.
ये प्यार नहीं तो क्या है?
जया बच्चन ने रेखा को साफ-साफ शब्दों में ये कह दिया था कि वो उनके पति हैं और वो किसी और को उन्हें पाने नहीं देंगी. बस रेखा ने भी किनारा किया और शादी का फैसला किया. शादी तो उन्होंने की, लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए अपना प्यार वो कम नहीं कर सकीं. सीनियर राइटर और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने दावा किया गया है कि सिर्फ रेखा ही नहीं अमिताभ भी उन्हें खूब चाहते हैं.
दोनों के एक-दूसरे के लिए है सॉफ्ट कॉर्नर
हनीफ जावेरी के मुताबिक, ‘जब वो खुद कहती हैं कि वो अभी भी बच्चन से प्यार करती हैं तो ये सच है. रेखा ने उनसे काफी हद तक दूर रहने की कोशिश की थी. बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से उन्होंने शादी की, जो चल नहीं सकी. ये एक अलग मसला है. लेकिन फिर भी, जो मैं देखता हूं और महसूस करता हूं, मुझे लगता है कि दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है और शायद यही प्यार है.’
किसके नाम का लगाती हैं रेखा सिंदूर
रेखा ने शादी मुकेश अग्रवाल से की, जिनकी मौत हो गई. उनका नाम तो कई सितारों के साथ जुड़ा. लेकिन शादी किसी के साथ नहीं हुई, तो फिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. हनीफ जावेरी ने इस सवाल पर कहा, उनके जीवन, दिल और दिमाग में जो कुछ भी होता है, वो पूरी तरह से उनकी पसंद है और वो इसे सबसे बेहतर जानती हैं. हालांकि, जब लोग ऐसी चीजों को नोटिस करते हैं तो वे उनके बारे में कहानियां बनाने लगते हैं. हनीफ ने आगे कहा, पर मैं कहूंगा कि वो अब इस बारे में इतनी सीरियस नहीं हैं. अगर अमिताभ के साथ कुछ गलत होता है तो उन्हें लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. इसी तरह अगर रेखा के साथ कुछ भी होता है तो अमिताभ को भी लगता है कि उनेक साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. ये एक लगाव है.’
रेखा ने नाम पर क्यों रहता है गुस्सा?
जया बच्चन के गुस्से पर भी हनीफ जावेरी ने बात की. इसके भी तार भी उन्होंने ऱेखा से जोड़ा. उन्होंने कहा,’अपनी अथॉरिटी या पावर दिखाने के लिए वो ऐसी हो गई हैं. कभी वो सही होती हैं तो कभी ऐसा लगता है कि वो गलत भी हैं. यह पर्सनल है. कभी-कभी कुछ कहना इंसान की फितरत होती है. कभी मूड अच्छा होता है, कभी खराब. जहां तक मैं जानता हूं, जया जी दिल की बहुत साफ महिला हैं. एक बात याद रखना, जो इंसान मुंह पर कुछ भी कह देता है, वह दिल का साफ होता है. उसके दिल में कोई छल-कपट नहीं होता और जया जी में यह बात है’.
सारांश: रेखा और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो स्टार जोड़ी है, जो फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद कभी नजर नहीं आए. दोनों के बीच क्या था, क्या नहीं ये कहने की जरूरत नहीं. लेकिन दोनों कहने वाले कहते हैं कि जया बच्चन के कारण पूरी नहीं हो पाई. अब एक नामी शख्स ने दावा किया कि ये प्यार आज भी खत्म नहीं हुआ है.