28 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वॉरियर, तोविनो थॉमस और अभिमन्यु सिंह स्टार ‘एल2: एम्पुरान’ आखिरकार गुरुवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. यह 2019 की एक्शन-थ्रिलर ‘लूसिफर’ का सीक्वल है. फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यूज मिले हैं. लेकिन ऑडियंस का एक वर्ग फिल्म को हिंदू विरोधी और प्रोपेगेंडा फैलानी वाली फिल्म बता रहा है. हालांकि, फैंस मोहनलाल की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने दावा किया कि पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक क्लास-ए प्रोपेगेंडा फिल्म बनाई है. बता दें, फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज ही हैं.
एक यूजर ने फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ को देखने के दौरान एक्स पर ट्वीट किया, “आज थिएटर में दिल टूट गया. मैं खुद को मोहनलाल का हार्डकोर फैन कहता हूं. सिर्फ फैन ही नहीं हूं, मैं उनकी आर्ट की, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, उनकी सादगी की पूजा करता हूं. एक मलयाली और हिंदू होने के नाते. मैं फिल्म देखने बैठा. 2002 में एक मुस्लिम गांव को जला दिया गया. एक मुस्लिम बच्चा रोते हुए अपने पिता को ढूंढ रहा था, जोकि एक हिंदू द्वारा मारा जाता है. मैं सुन्न पड़ गया. थ्रिल की वजह से नहीं, कन्फ्यूजन से. सीन बदलता है. कुछ मुस्लिम ग्रामीण हिंदुओं के घर में रहते हैं. “

एक यूजर ने लिखा, “फिल्म एक लेफ्टिस्ट एजेंडा दिखा रही है. हिंदुओं को बुरा दिखा रही है. उन्हें गुंडा, नियमों का ना मानने वाला, 2002 के गुजरात दंगे का जिम्मेदार बता रही है. हैरान हूं की मोहनलाल ने इस स्क्रिप्ट को हां कैसे कहा, जो कि एक रिलीजन को टारगेट करती हो.
पृथ्वीराज शरम करो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपने राज्य(केरल) के 30% लोगों को खुश करने की नॉन सेंस सेक्युलरिज्म दिखाया गया.”

‘एल 2: एम्पुरान’ में मोहनलाल का किरदार
‘एल 2: एम्पुरान’ में मोहनलाल का किरदार कुरेशी अबराम का है, जिसकी परवरिश एक चर्च में होती है. उसे स्टीफन नेडपल्ली भी बुलाया जाता है. उनका एक सीक्रेट नाम लुसिफर होता है. यह फिल्म मलयालम के अलावा, फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, और तेलुगु में भी रिलीज हुई है. मुरली गोपी ने फिल्म की कहानी लिखी है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बनी है.
सारांश: ‘एल2: एम्पुरान’ मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वॉरियर स्टारर फिल्म है, जो ‘लूसिफर’ का सीक्वल है. क्रिटिक्स ने सराहा, कुछ दर्शकों ने हिंदू विरोधी बताया. इसे हिंदू विरोधी प्रोपेगेंडा बताया है.