28 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): 2023 में आई फिल्म ‘टाइगर 3’ के बाद से फैंस सलमान खान को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. इस ईद रिलीज एक्शन-ड्रामा ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस बेसब्र हैं. फिल्म के लिए लोग एडवांस बुकिंग तक करा चुके हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ‘गजनी’ जैसी ऑल ब्लॉकबस्टर दे चुके डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस इस बार भी अपनी फिल्म से लोगों को दीवाना बनाएंगे, ये अब तक सवाल था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. 22 ब्लॉकबस्टर और हिट फिल्में दे चुके इस नामी शख्स ने फिल्म को देख बताया दिया है कि ये फिल्म कैसी होने वाली है.

‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, अंजनि धवन, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे एक्टर्स हैं.

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ के साथक्या बॉक्स ऑफिस पर ऊफान मारेगी, ये फिल्म की रिलीज से पहले खुलासा हो गया है. सलमान के पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर ने फिल्म का रिव्यू किया. उन्होंने बताया कि एआर मुरुगादॉस के द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म कैसी है.

सलीम खान ने फिल्म का दिया रिव्यू
सलमान और आमिर खान ने ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ एक स्पेशल वीडियो बनाया. जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो आमिर खान सलमान और एआर मुरुगादॉस से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में सलीम खान नजर आ रहे हैं. इसी बातचीत में आमिर खान ने ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘दीवार’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले राइटर सलीम खान से पूछा कि ‘सिकंदर’ कैसी है?

कैसी है फिल्म
रिव्यू करते हुए उन्होंने फिल्म के कमाल के नरेटिव और दमदार कहानी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि फिल्म में हर पल नया सस्पेंस है, कुछ ऐसा है, जिसका अंदाजा किसी ने लगाया ही नहीं होगा. सलीम खानने आगे कहा, ‘सिकंदर’ के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि एक-एक सीन के बाद, आपको लगेगा कि आगे क्या होगा? अब क्या करेंगे? अगर हम दर्शकों की दिलचस्पी यह जानने में बनाए रखने में सफल हो सकें कि आगे क्या होगा, तो यह दोनों पार्टियों के लिए जीत है.’

कैसे हैंडल करें घबराहट
आमिर ने फिर सलीम खान से पूछा कि उनके और सलमान खान के अलावा दूसरे सितारें भी हैं, जिन्हें फिल्म के रिलीज से पहले घबराहट होती है. तो उन्होंने कहा, ‘कोई भी काम करे आप, उसमें थोड़ी घबराहट शुरू-शुरू में तो होती ही है. ये एक मानवीय प्रवृत्ति है. अगर ये सोच के चलोगे कि सबको होता है और मुझे भी हो रहा है, तो तुम्हें अजीब महसूस नहीं होगा.’

सारांश: Sikandar First Review Out 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ से सलमान खान को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को लोगों ने काफी प्यार दिया. लेकिन क्या फिल्म देने के बाद क्या आप कहेंगे वाह… क्या बात है? इस बात का जवाब आपको अब मिल जाएगा.क्योंकि फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *