चंडीगढ़, 28 मार्च (भारत बानी ब्यूरो ) — हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अंतिम दिन सदन को अच्छी प्रकार से संचालित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरकार, पक्ष, विपक्ष, अधिकारियों, कर्मचारियों, विधानसभा कर्मचारियों और पत्रकार एवं छायाकार बंधूओं का आभार प्रकट किया और कहा कि इस बार का सत्र बहुत ही कुशलता के साथ संचालित किया गया और सभी सदस्यों को बोलने का समय भी दिया गया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों ने बहुत सार्थक चर्चा की है और बहुत ही अच्छे ढंग से विषयों को उठाया है और बहुत ही अच्छे ढंग से हर विषय का जवाब भी दिया गया हैै क्योंकि इस सदन को संचालित करना सभी का मिला-जुला प्रयास है।
श्री विज आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अंतिम दिन सत्र को संचालित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष, पक्ष, विपक्ष, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार और छायाकार बंधूओं को धन्यवाद कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं सबसे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद करना चाहता हूं कि यह उनका पहला मेडन सत्र था और पहली बार कुशलता के साथ यह सत्र चलाया गया और इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को बोलने का समय भी दिया, जोकि वह आज से पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि जब भी कभी हरियाणा विधानसभा सचिवालय से यह रिकॉर्ड निकाला जाएगा कि पक्ष और विपक्ष को कितना समय दिया गया तो वह भी एक अपने आप में उपलब्धि होगी।
श्री विज ने कहा कि ‘‘मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इस सत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों ने बहुत सार्थक चर्चा की है और बहुत ही अच्छे ढंग से विषयों को उठाया है और बहुत ही अच्छे ढंग से हर विषय का जवाब भी दिया गया हैै, इसके लिए मैं सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद भी करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं ऑफिसर्स गैलरी में सारा दिन आकर बैठने वाले अधिकारियों का भी आभार पर प्रकट करना चाहूंगा। इसके अलावा, प्रेस गैलरी में पत्रकार व छायाकार बंधुओं, जो इस सदन को कवर करते हैं जिन्होंने इस सदन की सारी कार्रवाई को अच्छी प्रकार से लोगों तक पहुंचाया है क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में जंगल में मोर नाचा किसने देखा, का भी आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि यह पत्रकार और छायाकार बंधु सभी को बताते हैं कि हम यहां सदन में क्या कर रहे हैं और यह हमारी कारगुजारियों को लोगों तक पहुंचाते हैं’’।
उन्होंने बताया कि ‘‘यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उन कर्मचारियों का भी धन्यवाद करूं जो इस सदन को चलाने के लिए अपनी पूरी ताकत और सच्चाई के साथ काम करते हैं, इसलिए मैं उनका भी आभार प्रकट करना चाहता हूं। श्री विज ने कहा कि इस सदन को संचालित करने सभी का मिला-जुला प्रयास है, पक्ष का भी, विपक्ष का भी, सरकार का भी और विधानसभा अध्यक्ष का भी है। उन्होंने कहा कि इस बार इस सदन में बहुत अच्छा चित्रण लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है इसलिए मैं पुनः एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष का आभार प्रकट करना चाहता हूं।