Prithviraj-Sukumar

01 अप्रैल 2025 ( (भारत बानी ब्यूरो): मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के खिलाफ केरल और देश में विवाद हो रहा है. केरल बीजेपी नेता बी. गोपालकृष्णन ने पृथ्वीराज की पत्नी को अर्बन नक्सल कहा. पृथ्वीराज इस फिल्म में ने सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि डायरेक्टर भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर होने की वजह से वह अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा निशाने पर हैं. बी. गोपालकृष्णन ने सोमवार को पृथ्वीराज की मां मल्लिका सुकुमारन से कहा कि वह अपनी बहू सुप्रिया को काबू में रखें.

बी. गोपालकृष्णन ने पृथ्वीराज सुकुमारन के सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने दावा किया था उनके बेटे को कुछ स्वार्थी लोग निशाना बना रहे हैं. गोपालकृष्णन ने कहा, “केरल में बीजेपी का सुकुमारन फैमिली से सिर्फ एक ही कहना है कि वह अपनी बहू को काबू में रखें क्योंकि वह अर्बन नक्सल है.” सुप्रिया पूर्व पत्रकार हैं जिन्होंने बीबीसी के लिए कार्यक्रम किए थे.

सुप्रिया और पृथ्वीराज सुकुमारन की साल 2006 में मुलाकात हुई और बाद में उन्होंने शादी कर ली. तब से वह उनकी सबसे बड़ी समर्थक रही हैं. हालांकि अब तक फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो चुकी है और टिकटें लगभग बुक हो चुकी हैं. फिल्म को लेकर सबसे पहले आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने इस पर आपत्ति जताई थी. इस आपत्ति के बाद मोहनलाल ने रविवार को माफी मांगी, जबकि पृथ्वीराज ने सिर्फ मोहनलाल की माफी को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की लेकिन उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

केरल में बीजेपी समेत कई संगठन कर रहे ‘एल2: एम्पुरान’  का विरोध
बीजेपी और गोपालकृष्णन जैसे नेताओं और केरल में आरएसएस ने ‘एल2: एम्पुरान’ और इसके पीछे के लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. निर्माताओं ने फिल्म में अंतिम समय में कुछ कटौती करने का फैसला किया है. सीबीएफसी ने 17 कट लगाए हैं. एडिटेड वर्जन आज से सिनेमाघरों में रिलीज होगा. बीजेपी समेत कई लोगों ने मेकर्स पर हिंदू विरोधी और प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया था.

‘एल2: एम्पुरान’ में इन सींस में किए गए बदलाव

एल2: एम्पुरान’ में एक गर्भवती महिला पर हमले का तीन मिनट का दृश्य हटा दिया गया है. इसके अलावा, खलनायक का नाम या तो बदल दिया गया या डायलॉग्स म्यूट कर दिया गया है. फिल्म गुजरात दंगों से इंस्पायर्ड एक सीन भी दिखाया गया है, जिससे सबसे ज्यादा आपत्ति में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के साथ फिल्म आज दोबारा रिलीज होगी.

सारांश: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ विवादों में है. केरल बीजेपी नेता बी. गोपालकृष्णन ने पृथ्वीराज की पत्नी को अर्बन नक्सल कहा. फिल्म में 17 कट लगाए गए हैं. आज फिर से रिलीज हो रही है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *