ronit roy

02 अप्रैल 2025 ( (भारत बानी ब्यूरो): फिल्मों में अपने एक्टिंग के दम पर भले ही ये एक्टर अपनी अलग जगह नहीं बना पाया हो. लेकिन टीवी पर इस एक्टर ने अपनी धाक जमा रखी हैं. अब ओटीटी पर भी ये अपना टैलेंट साबित कर रहे हैं. शराब की लत ने इस एक्टर की जिंदगी बर्बाद कर दी थी.

फिल्मी दुनिया से डेब्यू करने वाले वो एक्टर कोई और नहीं रोनित रॉय हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि रोनित ने राजेश खन्ना का स्टारडम देखकर ही बड़ा स्टार बनने का सपना देखा था. रोनित रॉय ने बताया कि जब उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं, इसलिए मजबूरी में उन्होंने अपने दोस्त की मदद से सिक्योरिटी कंपनी शुरू की और बॉलीवुड छोड़ टीवी की दुनिया में कदम रखा था.

शराब ने बर्बाद कर दी एक्टर की जिंदगी
रोनित रॉय ने पॉडकास्ट रेडकार्पेट को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के एक अहम मुद्दे पर भी बात की थी. उन्होंने बताया, ‘मैंने शराब पीना शुरू कर दिया और उसके बाद देखते ही देखते सब बर्बाद हो गया. ये कहना गलत नहीं होगा कि मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई. मेरे पास खाना खाने तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन किसी तरह शराब ले लेता था. मुझे नहीं पता कि शराब कहां से आती थी. लेकिन मुझे चाहिए थी और मुझे मिल जाती थीं.’

यूं बना एक्टर से बिजनेसमैन
रोनित रॉय ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया, ‘मुझे दिन प्रति दिन गिरता देख, मेरी हालत बुरी होते देख मेरे एक दोस्त में मुझे बिजनेस शुरू करने का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि तुम्हें फिल्में नहीं मिल रही है, लेकिन तेरा नाम और चेहरा आज भी फेमस है. तब मैंने अपने दोस्त की सिक्योरिटी कंपनी में ट्रेनिंग ली और अपनी कंपनी बनाई थी, जिसके बादम मुझे करने का मौका मिला. बॉलीवुड छोड़ टीवी में काम करने लगे. लोगों ने ये तक कहा कि मैं टेलीविजन में शिफ्ट हो गया. लेकिन ये शिफ्ट नहीं था, यह मजबूरी थी.

बता दें कि रोनित ने लहरें को दिए इटंरव्यू में बताया था कि वह राजेश खन्ना को बहुत पसंद करते थे. वह उनके जैसा बनना चाहते थे. उन्होंने बताया था कि ‘मेरा पहला सुपरस्टार वाला एक्सपीरियंस राजेश खन्ना सर के साथ ही रहा था. जब वे ‘सन एन सैंड’ में आए थे. वहां गेट और लॉबी में तकरीबन 25 मीटर की दूरी है, लेकिन उन्हें उस जगह तक पहुंचने में 25 मिनट ही लगे थे. वो नजारा देख मैंने भी सोच लिया था कि मुझे ये ही स्टारडम चाहिए.

सारांश: हिट फिल्म से डेब्यू करने के बाद इस एक्टर का करियर ठप हो गया. टीवी और फिल्में दोनों ही जगह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुका ये एक्टर राजेश खन्ना का बड़ा फैन है. बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम करने के अलावा इस एक्टर ने टीवी पर भी काम किया है. टीवी पर तो इस एक्टर ने राजेश खन्ना की तरह ही नाम कमाया है. आज उन्हें छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *