02 अप्रैल 2025 ( (भारत बानी ब्यूरो): आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब (Punjab) से नशा खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के मुखिया भी लगातार इस अभियान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं और अभियान की समीक्षा भी करते हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लुधियाना में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया। अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) भी मंच पर मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल (Kejrival) ने कहा कि यहां पर हमारी पूरी पंजाब सरकार बैठी हुई है और पंजाब के सारे वरिष्ठ नेता भी आए हुए हैं। इस मीटिंग का एक ही मकसद है। यह मीटिंग पंजाब के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीति की बात करने नहीं आया हूं। आज हम सब पंजाब के नशा दूर करने के मकसद से एकत्रित हुए हैं और ये मेरा दिल कहता हैं कि इस हॉल के अंदर बैठक एक-एक नेता ने अगर ये ठान लिया कि पंजाब से नशा दूर करना है तो पंजाब में नशा खत्म होने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान अरविंद केजरीवान ने नशे के खिलाफ मौजूद लोगों को शपथ दिलाई।
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीते एक महीने में पंजाब (Punjab) में जो चल रहा है, 75 साल हो गए भारत को आजाद हुए, इन सालों में भारत ने ऐसा कभी नहीं देखा। जो मात्र 1 महीने में ही पंजाब में देखने को मिला है। ऐसा नहीं है कि नशा पहले कभी देश के और किसी सूबे में नहीं हुआ। देश के कई राज्यों में नशा है, लेकिन पंजाब में जो पिछले दिनों काम हुआ है। वो काम कभी देश के लोगों ने नहीं देखा।
हजारों तस्कर हो चुके हैं गिरफ्तार-केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले एक महीने के अंदर हजारों तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनके नाम से पंजाब के लोग कांपते थे, वही लोग अब जेल में बंद हैं और बुलडोजर से उनके घर तोड़े जा रहे हैं। तस्करों के पास से कई किलो हीरोइन बरामद हो रही है, जिससे जब्त किया जा रहा है। उनके पास से पैसे भी बरामद हो रहे हैं, उन्हें भी जब्त किया जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई बदमाश पुलिस से मुठभेड़ करता है तो पुलिस कर्मी उसको गोली मारने में हिचकते नहीं है। नशा तस्करों को हमारा साफ संदेश है या तो पंजाब में नशा बेचना बंद कर दो या फिर पंजाब राज्य ही छोड़ दो। आम आदमी पार्टी की सरकार नशा बर्दाश्त नहीं करेगी।
सारांश: सीएम भगवंत मान ने विद्यार्थियों को नशा बेचने वालों की सूचना देने के लिए नंबर जारी किया। उन्होंने बच्चों को कसम भी दिलवाई। अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से पंजाब को नशामुक्त बनाने की अपील की।