Punjab

02 अप्रैल 2025 ( (भारत बानी ब्यूरो): पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लुधियाना में नशे के खिलाफ पैदल मार्च का नेतृत्व किया। इस मार्च में 6 हजार से अधिक स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों (Students) ने हिस्सा लिया और नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली।

आपको बता दें कि यह मार्च सुबह 11 बजे आरती चौक से शुरू होकर घुमार मंडी होते हुए डीआईजी आवास तक पहुंचा। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और अरविंद केजरीवाल ने इसे हरी झंडी दिखाई। जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिसके तहत शहरभर में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

पंजाब की जेनरेशन को किया बर्बाद: अरविंद केजरीवाल

इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे चलकर उन्हें ही पंजाब की बागडोर संभालनी होगी। उन्होंने कहा, ‘आप में से ही कोई कल का मुख्यमंत्री, मंत्री, उद्योगपति या व्यापारी बनेगा। लेकिन अगर घर-घर नशा फैलता रहा, तो पंजाब को कौन संभालेगा’

उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जो सरकारें पहले थीं, उन्होंने कुछ पैसों और मुनाफे के लिए पंजाब की पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर दिया। भगवान उन्हें माफ नहीं करेगा।’

सूचना देने वाले का नाम रहेगा गुप्त

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “जो भी नशे के कारोबारियों की सूचना देगा, उसका नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।” इसके लिए व्हाट्सऐप नंबर 9779100200 जारी किया गया है, जिस पर सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

तस्करों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ‘तस्करों ने लोगों के घर उजाड़कर अपनी कोठियां बना ली हैं, लेकिन अब वहां दीपमालाएं नहीं जलने दी जाएंगी। उन पर बुलडोजर चलेगा।’ उन्होंने बताया कि ‘कल मुक्तसर साहिब में भी नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।’

पंजाब जल्द बनेगा नशा मुक्त: CM मान

सीएम मान (CM Mann) ने भरोसा दिलाया कि पंजाब जल्द ही नशा मुक्त बनेगा। वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पैदल मार्च के स्वागत के लिए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विशेष तैयारियां की थीं।

सारांश: सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने नशे के खिलाफ मार्च को दिखाई हरी झंडी

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *