03 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व होता है, जो मसल्स को मजबूत बनाता है और शरीर में नई जान फूंक सकता है. प्रोटीन हमें खाने-पीने की चीजों से मिलता है. कई चीजों में प्रोटीन की भरमार होती है. अगर आप शाकाहारी हैं और नॉनवेज नहीं खाते हैं, तो अपनी डाइट में मूंग की दाल शामिल कर सकते हैं. मूंग की दाल शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन की खान है. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि दाल में चिकन-मटन से ज्यादा प्रोटीन होता है. प्रोटीन की भरपूर मात्रा बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को तंदुरुस्त बनाए रखती है. इसका नियमित सेवन शरीर को बेहद ताकतवर बना सकता है.
आयुर्वेद के जानकारों की मानें तो लोगों को मूंग दाल का सेवन सप्ताह में दो से तीन बार जरूर करना चाहिए. इस दाल में नॉनवेज से भी ज्यादा प्रोटीन होता है. मूंग दाल के सेवन से मांसपेशियों के साथ ही हड्डियों को भी मजबूती मिलती है. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन के साथ ही फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन बी, बी6, फोलेट, कॉपर, जिंक और पोटैशियम भी पाए जाते हैं, जिसका सेवन करना फायदेमंद होता है. मूंग की दाल के सेवन से टिशू की मरम्मत जल्दी होती है. इसमें मौजूद फाइबर की वजह से पाचन तंत्र ठीक से काम करता है. अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो मूंग दाल का सेवन इस परेशानी से मुक्ति दिला सकता है.
आयुर्वेदाचार्य का मानना है कि हरी मूंग की दाल के सेवन से कई समस्याओं को लंबी छुट्टी पर भेजा जा सकता है. यह कब्ज की समस्या से मुक्ति दिलाने के साथ ही हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. दाल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ने नहीं देते हैं. इसका सेवन काफी सरल होता है. इसे नाश्ते में लेने के साथ ही खाने में भी शामिल कर सकते हैं. मूंग दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करती है. शुगर के मरीजों के लिए यह दाल बेहद लाभकारी होती है.
मूंग दाल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. यह दाग-धब्बों को कम करने, त्वचा को चमकदार बनाने और बालों को मजबूत करने में सहायक होती है. मूंग दाल कम कैलोरी और उच्च फाइबर युक्त होती है, जिससे यह वजन घटाने के लिए आदर्श भोजन है. फाइबर पाचन को धीमा करता है, जिससे भूख कम लगती है और आप लंबे समय तक संतुष्ट रहते हैं. वेट लॉस की कोशिश कर रहे लोगों के लिए मूंग दाल बेहद फायदेमंद मानी जाती है.
सारांश: मूंग दाल में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है और इसे शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स माना जाता है. मूंग दाल का सेवन करने से मसल्स की ग्रोथ होती है और शरीर को मजबूती मिलती है.