03 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): बॉलीवुड में कई कहानियां ऐसी होती हैं, जो फिल्मी स्क्रिप्ट से भी ज्यादा ड्रामेटिक लगती हैं. कुछ पर तो यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. जैसे एक बार अपने जमाने के सुपरस्टार ने एक हीरोइन को ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि वह उस रोल के लिए न दिलकश है, न ही आकर्षक. मगर वही हीरोइन उस सुपरस्टार की पत्नी बनी. दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया. बस जिंदगी ने एक गम ये दिया कि दोनों बेऔलाद रहे. आखिर कौन थी वो एक्ट्रेस? किस सुपरस्टार ने उनसे शादी की? जानिए इस किस्से को शेयर करते हैं.
ये कहानी है मोहम्मद युसूफ खान की. जिन्हें पूरी दुनिया दिलीप कुमार के नाम से जानते हैं. उन्हें इंडियन सिनेमा का कोहिनूर कहा जाता है. जिन्होंने हिंदी सिनेमा में खूब योगदान दिया और खूब दौलत-शोहरत हासिल की. साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार का ही ये किस्सा है. जब उन्होंने सायरा बानो के लिए कह दिया था कि वह इस रोल के लिए फिट नहीं.
22 साल दोनों के बीच अंतर
दिलीप कुमार पर जहां सारी दुनिया मरती थी तो वह फिदा हुए सायरा बानो पर. दोनों की प्यारी सी लवस्टोरी है. एक दूसरे पर खूब जान छिड़का करते थे. जब सायरा 12 साल की थीं तो ही वह दिलीप साहब को दिल दे बैठी थीं. 22 की उम्र में सायरा और 44 की उम्र में दिलीप कुमार ने शादी कर ली. दोनों के बीच 22 साल का उम्र का फासला भी है. दोनों ने 11 अक्टूबर 1966 में शादी रचाई थी. बस ताउम्र दोनों की कोई औलाद नहीं हुई. यही गम एक्टर को सारी जिंदगी रहा.
वहीदा रहमान को चुना, सायरा को रिजेक्ट किया
(फोटो साभार: instagram@dilip_kumar_superstar)
दिलीप कुमार ने 50 साल हिंदी सिनेमा को दिए. इन सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की. एक बार वह राम और श्याम के लिए काम कर रहे थे. जिसमें उनका डबर रोल था. अपनी आत्मकथा ‘द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में, दिलीप कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने सायरा को कास्ट करने के विचार को खारिज कर दिया था जबकि वहीदा रहमान को चुना गया था.
प्रोड्यूसर राम और श्याम में सायरा को लेना चाहते थे
(फोटो साभार: instagram@dilip_kumar_superstar)
एक प्रोड्यूसर ने सायरा का नाम सजेस्ट किया था. मगर दिलीप कुमार ने अपना पॉइंट रखा. उन्होंने कहा कि सायरा में आकर्षक अपील की कमी है और वह बहुत नाजुक हैं. दिलीप कुमार को लगता था कि फिल्म में एक बोल्ड और आकर्षक लेडी की जरूरत थी.
दिलीप कुमार ने क्यों सायरा को रिजेक्ट किया
इस बारे में अपनी किताब में लिखते हुए दिलीप साहब ने लिखा, ‘नागी रेड्डी, सायरा की कई फिल्मों की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे थे. उनका यकीन था कि मेरी और सायरा की जोड़ी भी हिट होगी. उनके पास कॉमेडी का हुनर भी था. लेकिन मैं अपनी फिल्मों के मेकिंग प्रोसेस में भी शामिल होता था. अपनी राय रखता था. मैं इस बार नागी रेड्डी की बात से सहमत नहीं था. मुझे लगता था कि सायरा का लुक बहुत ही नाजुक और मासूम सा था. लेकिन हमें हीरोइन के लिए एक बोल्ड और आकर्षक हीरोइन चाहिए थी.’
गुस्से से आगबबूला हो गई थीं सायरा बानो
अब लाजमी है कि जब सायरा को ये बात पता चली तो वह नाराज हो गईं. इस बारे में भी उन्होंने बताया. वह लिखते हैं, ‘राम और श्याम में उनके साथ काम करने के लिए मना करना मुझे काफी महंगा पड़ा. एक नाराज औरत का गुस्सा काफी भयानक हुआ और मैंने सायरा की बहुत सारी बातों को सुना था.’
सारांश: दिलीप कुमार ने सायरा बानो को फिल्म ‘राम और श्याम’ के लिए रिजेक्ट किया था, लेकिन बाद में उनसे शादी की. दोनों के बीच 22 साल का अंतर था और वे बेऔलाद रहे.