07 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): कैंसर में इंसान का शरीर और मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल टूट जाता है। लेकिन फिर भी मजबूत इच्छाशक्ति से कई लोग इस खतरनाक बीमारी को हरा देते हैं। लेकिन कुछ लोगों का पीछा कैंसर आसानी से नहीं छोड़ता है। ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ देखने को मिला है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर लौट आया है। उन्होंने लिखा कि यह विडंबना है या नहीं, लेकिन आज वर्ल्ड हेल्थ डे है, जिस दिन उन्हें ये जानकारी देनी पड़ी है। उन्होंने महिलाओं को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह भी दी। उन्होंने लिखा कि यह मेरे लिए राउंड 2 है।
आपको बता दें कि ताहिरा को 2018 में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा था। इसके बाद मेडिकल साइंस और मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते उन्होंने इस बीमारी को हरा दिया था।
शारदा केयर हेल्थसिटी में कैंसर ट्रीटमेंट, कैंसर सर्जरी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. हेमकान्त वर्मा ने बताया कि जब कैंसर की बची हुई कोशिकाएं, जो शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद निष्क्रिय रह गई हों, फिर से एक्टिव हो जाती हैं तो कैंसर दोबारा उभर आता है। यह चिंताजनक हो सकता है, लेकिन अंत नहीं है। एडवांस टेस्ट और ट्रीटमेंट के कारण कई बार फिर से उभरने वाले कैंसर को भी प्रभावी ढंग से मैनेज किया जा सकता है।
शुरुआती पहचान और समय पर इलाज करना सबसे धारदार हथियार हैं। अगर कैंसर का समय रहते पता चल जाए और अनुभवी एक्सपर्ट द्वारा उसका इलाज किया जाए तो यह ठीक हो सकता है। हम लोगों से यह भी कहते हैं कि वे हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, जरूरी टीकाकरण करवाएं और नियमित रूप से कैंसर की जांच करवाएं। ये कदम बीमारी के दोबारा उभरने के जोखिम को काफी हद तक कम करते हैं और लंबे समय तक सेहतमंद रहने में मदद करते हैं।
कितनी बार लौट सकता है कैंसर?
इसकी कोई तय सीमा या संख्या नहीं है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक यह पूरी तरह से कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है कि कैंसर दोबारा हो सकता है या नहीं। जैसे ट्रिपल नेगेटिव (हॉर्मोन रिसेप्टर नेगेटिव) ब्रेस्ट कैंसर के दोबारा आने की संभावना हॉर्मोन रिसेप्टर पॉजीटिव ब्रेस्ट कैंसर से ज्यादा होती है।
मैमोग्राम टेस्ट क्या होता है?

मैमोग्राम टेस्ट एक एक्स-रे होता है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए इसकी मदद की जाती है। यह कैंसर की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन किसी गांठ या उभार के असामान्य होने की गवाही देता है। इसके बाद डॉक्टर बायोप्सी के लिए आगे बढ़ता है। इसलिए जिन महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है, उन्हें नियमित रूप से इसे करवाना चाहिए।
नियमित मैमोग्राम टेस्ट के फायदे
अगर आप नियमित रूप से मैमोग्राम टेस्ट करवाते हैं तो यह काफी फायदेमंद हो सकता है। नियमित रूप से जांच करवाने पर ब्रेस्ट कैंसर को शुरुआत में ही पकड़ा जा सकता है। जिस वजह से इसका इलाज बहुत ज्यादा प्रभावशाली हो जाता है और बीमारी को मिटाना आसान हो जाता है।
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

- ब्रेस्ट में गांठ या स्किन का असामान्य मोटा होना
- निपल का चपटा होना या अंदर घुसना
- ब्रेस्ट की स्किन में बदलाव
- ब्रेस्ट के साइज, शेप या दिखावट में बदलाव
- ब्रेस्ट स्किन का छिलना या स्किन उतरना
सारांश: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का ब्रेस्ट कैंसर लौट आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं और आखिर कैंसर कितनी बार लौटकर आ सकता है।