नई दिल्ली 08 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में नई टीम की तरफ से खेलने उतरे भुवनेश्वर कुमार ने टू्र्नामेंट में इतिहास रच दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के गेंदबाज के नाम अब बतौर पेसर सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने चेन्नई के ड्वेन ब्रावो के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में अपनी मुहिम को फिर से पटरी पर ला दिया है. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. इस मैच में RCB के बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली और रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, कुछ गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई जिनमें भुवनेश्वर कुमार का नाम प्रमुख है. इस अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ने मैच में एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया.

भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवरों में 48 रन दिए और 1 विकेट लिया. तिलक वर्मा का विकेट लेने के साथ ही वो में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले पेसर बन गए. आईपीएल करियर में भुवनेश्वर कुमार के 184 विकेट हो गए हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया, जिनके टेस्ट करियर में 183 विकेट हैं.

रैंकनामसाल मैचविकेट
1.भुवनेश्वर कुमार2011-2025180184
2.ड्वेन ब्रावो2008-2022161183
3.लसिथ मलिंगा2009-2019122170
4.जसप्रीत बुमराह2013-2025134165
5.उमेश यादव2010-2024148144

RCB ने MI के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की और 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में घर से बाहर अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा. यह रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम की वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 10 मैचों में पहली जीत थी, इससे पहले उन्हें लगातार छह हार का सामना करना पड़ा था.

सारांश:
IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में RCB बनाम MI के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया। उन्होंने IPL का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ते हुए ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने अपने टी20 करियर में एक नई उपलब्धि हासिल की।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *