10 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): शिक्षा क्रांति के तहत पटियाला के समाना में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधों को लेकर अध्यापकों को डांटने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने इस मामले के गर्माने के बाद अब यू टर्न लेते माफी मांगी है। जौड़ामाजरा ने कहा है कि अध्यापक हमारे गुरु हैं। अगर उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।
दरअसल इस मामले को लेकर अध्यापक जत्थेबंदियों ने जौड़ामाजरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। साथ ही पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी कहा था कि अध्यापकों का सत्कार सभी के लिए बहुत जरूरी है। वह इस व्यवहार की सख्त निंदा करते हैं। बैंस ने कहा था कि सभी को अध्यापकों के समर्पण व मेहनत की कद्र करनी चाहिए। उनकी सरकार स्कूलों में अध्यापकों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए वचनबद्ध है। ताकि वह अपनी सेवाएं बेहतर ढंग से निभा सकें। बैंस ने कहा था कि जौड़ामाजरा की इस तरह की टिप्पणी सही नहीं है।
ये है पूरा मामला
पूर्व मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा शिक्षा क्रांति के तहत समाना के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। लेकिन वहां प्रबंधों को लेकर वह गुस्सा हो गए और अध्यापकों को डांटते इसकी शिकायत सीएम भगवंत मान और शिक्षा मंत्री को करने की चेतावनी तक दे डाली थी। जैसे ही मंच पर संबोधन के लिए जौड़ामाजरा को आमंत्रित किया, तो उन्होंने कार्यक्रम के प्रबंधों पर नाराजगी जताते कहा कि कितने बच्चे गैरहाजिर हैं। कितने टीचर गैर हाजिर हैं। यह कोई प्लान किया प्रोग्राम है। बिल्कुल फेल प्रोग्राम है। आप लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन बच्चों पर कोई कंट्रोल नहीं है। आप क्या पढ़ाते होंगे, जब कोई बच्चा आपकी बात नहीं सुनता है। कोई बच्चा उधर जा रहा है, तो कोई इधर जा रहा है। जो बच्चा बाहर है, उसकी गैरहाजिरी लगाओ। स्कूल वाली बात ही नहीं है। सभी टीचरों की शिकायत सीएम साहब व शिक्षा मंत्री को की जाएगी।
उधर अध्यापक जत्थेबंदियों ने जौड़ामाजरा के बिना शर्त माफी मांगने के बाद 11 अप्रैल को सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन करने का कार्यक्रम रद कर दिया है।
सारांश: आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने हाल ही में एक स्कूल के कार्यक्रम में अपना आपा खो दिया था और शिक्षा क्रांति कार्यक्रमों में सही व्यवस्थाओं न होने पर शिक्षकों की क्लास लगाई थी और सीएम मान से शिकायत करने की धमकी दी थी।