MP Amritpal associate Papalpreet

11 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहब के निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के एक और साथी पपलप्रीत को पंजाब पुलिस लेकर आई है। पपलप्रीत भी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत अमृतपाल के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद था। उस पर से एनएसए खत्म किए जाने के बाद शुक्रवार को पंजाब पुलिस उसे लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची। अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आरोपी को पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी में एयरपोर्ट से सीधा थाने ले जाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाना है। 

अमृतसर के अजनाला पुलिस टीम पपलप्रीत सिंह को पंजाब लाने के लिए डिब्रूगढ़ गई हुई थी। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पपलप्रीत को पंजाब लाया गया है। उसे अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के संबंध में दर्ज एफआईआर नंबर 39 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पपलप्रीत को शनिवार को अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

गौर हो कि जब पुलिस अमृतपाल सिंह को ढूंढ रही थी तो पपलप्रीत सिंह ही गिरफ्तार होने तक उसके साथ रहा था। आरोपी अमृतपाल सिंह के साथ विभिन्न शहरों से होता हुआ नेपाल की तरफ भाग रहा था। इस संबंधी उसकी कई फोटो और वीडियो भी जारी हुई थी।

सारांश: खालिस्तानी समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह के एक और साथी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पपलप्रीत पर एनएसए खत्म होने के बाद पुलिस उसे डिब्रूगढ़ जेल से गिरफ्तार कर अमृतसर लाई है।  

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *