share market

16 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो): घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती झटकों से उबरते हुए आखिर में हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 309.40 (0.40%) अंक चढ़कर 77,044.29 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 108.65 (0.47%) अंक उछलकर 23,437.20 पर पहुंच गया। 

इससे पहले शुरुआती कारोबार के दौरान शुरुआती दौर में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 165.3 अंक गिरकर 76,569.59 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 अंक पर आ गया। हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर नहीं टिकी और जल्दी ही सूचकांक हरे निशान पर लौट आए। दिनभर के कारोबार के दौरान कई बार बेंचमार्क सूचकांक हरे और लाल निशान के बीच झूलते नजर आए।

सारांश: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 309.40 (0.40%) अंक चढ़कर 77,044.29 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 108.65 (0.47%) अंक उछलकर 23,437.20 पर पहुंच गया। आइए जानते हैं शेयर बाजार का विस्तृत हाल।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *