नई दिल्ली 21 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : युवराज सिंह का क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा, उतनी उनकी नीति जिंदगी नहीं रही. पिता के साथ उनका रिश्ता कोच-स्टूडेंट वाला ज्यादा था, हालांकि शादी के बाद उनकी निजी जिंदगी में ठहराव आया. युवराज सिंह ने 9 साल पहले एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी. वे आज दो प्यारे बच्चों के मम्मी-डैडी भी हैं. दोनों सितारों का कल्चर अलग है, फिर भी वे शादीशुदा जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. जहां युवराज पंजाब में पले-बढ़े, वहीं हेजल कीच का पालन-पोषण इंग्लैंड में हुआ. युवराज की मां शबनम सिंह ने हाल में बताया कि कैसे क्रिकेटर ने अपनी ‘अंग्रेजी’ गर्लफ्रेंड हेजल कीच को उनसे मिलवाया था.

शबनम ने याद करते हुए कहा कि उन्हें कभी भी अपने बेटे की बर्थडे पार्टी में आमंत्रित नहीं किया गया था, जो अक्सर मुंबई में रखी जाती थी. लेकिन एक बार क्रिकेटर ने उन्हें बर्थडे पर इनवाइट करने का फैसला किया और बहाने से उन्हें उस महिला से मिलवाया जो बाद में उनकी पत्नी बनीं. युवराज की मां ने ‘कर्ली टेल्स’ को बताया, ‘मेरा टिकट मुंबई के लिए बुक किया गया था. मुझे एक फंक्शन में शामिल होना था, लेकिन युवराज ने ऑर्गेनाइजर को धमकी दी कि मुझे उस विमान में आना चाहिए.’

हेजल कीच से मुलाकात का सुनाया किस्सा
शबनम सिंह ने जब पहली बार हेजल कीच को देखा, तो उनके जेहन में क्या चल रहा था, इसके बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं अंदर गई और वहां एक लड़की बैठी थी जो पॉपकॉर्न फेंक रही थी और युवराज उन्हें मुंह से कैच कर रहा था. वह उन्हें पॉपकॉर्न कैच करवाने की कोशिश कर रही थी.’ बगल में बैठे युवराज सिंह ने तुरंत हस्तक्षेप किया और कहा, ‘आपको यह कहानी यहां बताने की जरूरत नहीं थी.’ शबनम ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए आगे कहा, ‘उसे वह पसंद आई थी और वह चाहता था कि मैं उससे मिलूं. मैंने इस प्यारी सी लड़की को देखा. यही पहली बार था जब मैंने हेजल से मुलाकात की.’

पिता की तरह नहीं बनना चाहते युवराज सिंह
युवराज ने बातचीत के दौरान अपने पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता के साथ रिश्ता कोच का ज्यादा था और पिता का कम.’ युवराज ने साफ कहा कि वे अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं करना चाहते. वे कहते हैं, ‘मैं अपने बच्चों का कोच नहीं बनना चाहता, मैं पहले उनका पिता बनना चाहता हूं. अगर वे क्रिकेट खेलते हैं तो मैं उनका कोच बन सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं पहले पिता बनना चाहता हूं और मजा करना चाहता हूं. जो चीजें मैं अपने पिता के साथ नहीं कर सका, वह मैं अपने बच्चों के साथ करता हूं.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *