नई दिल्ली 30 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के सामने थी. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और घरेलू दर्शकों के बीच पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कोलकाता की टीम ने अंगकृष रघुवंशी (32 गेंदों में 44 रन), रिंकू सिंह (25 गेंदों में 36 रन) की पारी के दम पर 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम जीत को आसानी से हासिल करती नजर आ रही थी लेकिन सुनील नरेन ने आकर मैच पलट दिया. 9 विकेट पर दिल्ली की टीम 190 रन तक ही पहुंच पाई.

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल कर कोलकाता ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी. टीम को इस सीजन में अपनी चौथी जीत मिली और अब उसके 10 मैचों 4 जीत और 1 बेनतीजा रहे मुकाबले से 9 अंकों हो गए हैं. कोलकाता इस वक्त सातवें स्थान पर है. शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम के वैसे तो प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद काफी कम है लेकिन जोड़ तोड़ के सहारे वो अब भी टॉप चार में पहुंच सकती है.

कोलकाता के पास अब भी चार लीग मैच बाकी है. एक हार उसका सफर टूर्नामेंट के इस सीजन में खत्म कर सकती है. यहां से सारे मुकाबले जीतकर टीम 17 अंकों तक पहुंच सकती है. अगर टीम 1 मैच हारती है तो लीग स्टेज का अंत में 15 अंकों के साथ करेगी और उसका सफर खत्म हो जाएगा. अब टीम को ना सिर्फ मैच जीतना है बल्कि बेहतर नेट रन रेट से विरोधियों को पस्त करना होगा.

कोलकाता को किन टीमों से खेलना है
आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स 4 मई को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. इसके बाद 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. केकेआर का अंतिम लीग मैच 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा.

अंक तालिका का हाल
इस वक्त अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर है. 10 मुकाबले खेलकर टीम ने 7 जीत से 14 अंक हासिल किए हैं. मुंबई इंडियंस के 10 मैच के बाद 6 जीत से 12 अंक हैं. गुजरात टाइटंस ने 9 मैच खेलकर 6 जीत से 12 अंक हासिल किए हैं. कोलकाता का हार झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स अब चौथे स्थान पर खिसक गई है. उसके 10 मैच के बाद 12 अंक हैं. पंजाब किंग्स ने 9 मैच में 5 जीत और एक मैच बेनतीजा रहने के बाद 11 अंक हासिल किए हैं.

सारांश:
दिल्ली की हार के बाद IPL प्लेऑफ की रेस में नया मोड़ आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के समीकरण में बदलाव हुआ है, जिससे उनकी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस हार ने प्लेऑफ के लिए मुकाबला और भी रोमांचक बना दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *